Business News

सिर्फ 1 नंबर से पूरे घर के लिए मंगाए PVC आधार कार्ड, जानें कैसे?

Image credits: Getty

आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज

आज के दौर में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल एक जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में कहीं भी किया जा सकता है।

Image credits: Wikpedia

आनलॉइन मंगवा सकते हैं PVC आधार कार्ड

कई लोगों के पास पीवीसी (PVC) आधार कार्ड भी हैं, लेकिन अगर आपके पास पीवीसी आधार कार्ड नहीं है तो आप इसे आसानी से पा सकते हैं।

Image credits: Getty

पूरे परिवार के लिए एक मोबाइल नंबर से मंगा सकते हैं PVC आधार

आप चाहें तो पूरी फैमिली के लिए एक ही फोन से PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि एक ही फोन नंबर से पूरे परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

Image credits: Wikpedia

PVC आधार के लिए इस लिंक पर जाएं

PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint इस लिंक पर क्लिक करें।

Image credits: Getty

12 अंकों के आधार नंबर के साथ सिक्योरिटी कोड डालें

इसके बाद 12 अंकों के आधार नंबर के साथ ही सिक्योरिटी कोड सबमिट करें, जो कि आपकी स्क्रीन पर ही नजर आएगा।

Image credits: Social media

अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, आप कोई एक चुनें

इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने और ना होने के विकल्प शामिल हैं। इनमें से आप कोई भी विकल्प अपनी सुविधा के मुताबिक चुन सकते हैं।

Image credits: Wikpedia

फैमिली मेंबर के लिए PVC आधार चाहिए तो उनके नंबर डालें

अगर आप अपनी फैमिली के अन्य मेंबर्स के लिए PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उनका आधार नंबर और अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा।

Image credits: Getty

अब OTP डाल कर PVC आधार कार्ड ऑर्डर करें

इस OTP को डालकर आप PVC आधार कॉर्ड घर मंगवा सकते हैं। PVC कार्ड पर आधार को प्रिंट करवाने और घर तक मंगवाने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये फीस देनी होगी।

Image credits: Wikipedia

एक PVC आधार कार्ड की फीस 50 रुपए

अगर आपके घर में 5 लोग हैं और सभी को PVC कार्ड मंगवाना है तो आपको ऑनलाइन 250 रुपये फीस देनी होगी।

Image credits: freepik

PVC आधार कार्ड के कई सारे फायदे

बता दें कि PVC आधार कार्ड के पानी से खराब होने या टूटने का डर नहीं रहता है। इसके साथ ही नए PVC आधार कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं।

Image credits: Wikipedia