रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद अब सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने लोन ऐप्स को लेकर एक बड़ा दावा किया है।
चिन्मयी के मुताबिक, जिन महिलाओं ने लोन ऐप्स से पैसे उधार लिए हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है। लोन कलेक्टर्स पैसे ऐंठने के लिए उनकी तस्वीरों को अश्लील फोटो के साथ बदल देते हैं।
चिन्मयी ने कहा कि डीपफेक फोटो और वीडियो का इस्तेमाल सिर्फ बड़ी हस्तियों ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी परेशान करने के लिए किया जा रहा है।
चिन्मयी श्रीपदा ने AI डीपफेक टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए कहा- ये महिलाओं से जबरन वसूली, ब्लैकमेल और बलात्कार के अगले हथियार के रूप में सामने आ रहा है।
चिन्मयी ने आगे कहा- डीप फेक अगला हथियार बनने जा रहा है, जिसका इस्तेमाल लड़कियों को निशाना बनाने, परेशान करने और ब्लैकमेल कर उगाही, बलात्कार के लिए हो सकता है।
एक छोटे से गांव या कस्बे में रहने वाली महिलाओं के परिवारों को यह समझ में नहीं आता कि कब उनका सम्मान दांव पर लग जाता है। डीपफेक के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की जरूरत है।
डीपफेक को लेकर महिलाओं को जागरुक करने की जरूरत है, ताकि वो इसके खतरों के बारे में अच्छी तरह समझ सकें और मामले को अपने हाथों में लेकर तत्काल उसकी रिपोर्ट करें।
Deepfake वीडियो में किसी रियल वीडियो में किसी और का चेहरा फिट कर दिया जाता है। इसे मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से किया जाता है।