स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम और कार लोन पर विशेष योजना दे रही है। 1 सितंबर से यह ऑफर चल रहा है और 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। कस्टमर CIBIL Score का फायदा उठा सकते हैं।
एसबीआई कस्टमर का सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा, उतना ही उन्हें टर्म लोन की ब्याज दरों पर फायदा मिल जाएगा। बैंक ब्याज दरों में 0.65% तक का डिस्काउंट दे रहा है।
अगर SBI कस्टमर का सिबिल स्कोर 700-749 तक है तो टर्म लोन 8.7% ब्याज दर, अगर सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो 8.6% की दर से मिल जाएगा। स्पेशल कैटेगरी के लोन पर भी स्कीम चल रही है।
पंजाब नेशनल बैंक 'दीपावली धमाका 2023' नाम से ऑफर चला रहा है। इस ऑफर में बैंक होम लोन पर सालाना 8.4% का ब्याज दे रहा है। कार लोन सिर्फ 8.75% ब्याज पर ऑफर कर रहा है।
होम लोन और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज जीरो कर दिया है। होम लोन बैंक की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं। कार लोन की अपडेट PNB ONE ऐप या वेबसाइट पर मिलेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा 'फीलिंग ऑफ फेस्टिवल ऑफर' की शुरुआत की है। 31 दिसंबर 2023 तक चलने वाले इस ऑफर में BOB ने होम लोन पर ब्याज दरें 8.4% और प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है।
BOB कार लोन लेने वाले कस्टमर्स को सिर्फ 8.7 फीसदी सालाना की दर से भुगतान करने का ऑफर दे रहा है। कार और एजुकेशन लोन पर बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी।