Hindi

Canada को ले डूबेगी ट्रुडो की अकड़, इस कंपनी के डूबने से हुई शुरुआत

Hindi

कनाडा की डायमंड माइनिंग कंपनी डूबने की कगार पर

कनाडा की डायमंड माइनिंग कंपनी स्टोनॉर्वे डायमंड ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन दिया है। भारत-कनाडा विवाद के बाद कंपनी ने अपने ऑपरेशन को बंद करने का फैसला किया है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत ने कनाडा से बिना पॉलिश्ड हीरों के आयात पर लगाई रोक

स्टोनॉर्वे के दिवालिया होने को भारत के खिलाफ कनाडा के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, भारत की डायमंड इंडस्ट्री ने कनाडा से बिना पॉलिश्ड हीरों के आयात पर रोक लगा दी है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा की डायमंड कंपनी की हालत हुई खस्ता

भारत के हीरा कारोबारियों के इस फैसले का असर कनाडा की डायमंड कंपनी पर देखने को मिल रहा है। भारत के साथ आयात बंद होने के चलते कंपनी को भारी घाटा हुआ और कंपनी बंद करने की नौबत आ गई।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा की कंपनियों से बिना पॉलिश वाले डायमंड नहीं लेगा भारत

भारत की डायमंड इंडस्ट्री ने कनाडा की कंपनियों से बिना पॉलिश वाले डायमंड के आयात को रोक दिया है, जिसका असर अब कनाडा की डायमंड कंपनी पर दिखने लगा है और वो बंद होने की कगार पर है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा की स्टोनॉर्वे डायमंड को हुआ भारी नुकसान

कनाडा की स्टोनॉर्वे डायमंड को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके चलते कंपनी कंगाली के दौर में पहुंच गई। अब उसने खुद को दिवालिया घोषित कराने के लिए आवेदन दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हीरे के आयात में रुकावट का असर स्टोनॉर्वे डायमंड पर

कनाडा की स्टोनॉर्वे डायमंड का कहना है कि भारत में कच्चे हीरे के आयात में रुकावट आने के चलते उसकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहद खराब हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा से बिगड़े संबंधों की वजह से भारतीय कारोबारियों ने उठाया कदम

बता दें कि स्टोनॉर्वे डायमंड के दिवालिया होने की सबसे बड़ी वजह भारत-कनाडा के बिगड़े संबंध संबंधों को ही माना जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

खालिस्तानी निज्जर की हत्या का आरोप कनाडा ने भारत पर मढ़ा

बता दें कि 18 सितंबर को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने संसद में कहा था कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय लोगों का हाथ है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत ने कनाडा के 41 डिप्लोमैट्स को दिखाया बाहर का रास्ता

इस आरोप के बाद भारत ने उससे सबूत मांगे, लेकिन कनाडा नहीं दे सका। बाद में भारत ने भी सख्ती दिखाते हुए कनाडा के 41 डिप्लोमैट्स को दिल्ली छोड़ने का फरमान जारी कर दिया था।

Image Credits: Getty