Hindi

क्या है डीपफेक वीडियो, जिसके चलते रश्मिका मंदाना को झेलनी पड़ी बदनामी

Hindi

क्या है डीपफेक वीडियो?

Deepfake वीडियो यानी किसी रियल वीडियो में किसी और का चेहरा फिट कर देना। इसे इतनी सफाई से किया जाता है कि कोई भी आसानी से पकड़ नहीं सकता।

Image credits: adobe stock
Hindi

मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खेल

डीपफेक वीडियो में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी भी वीडियो में दूसरे का चेहरा जोड़कर हूबहू मैच करवाया जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद से परफेक्शन

डीपफेक वीडियो को ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद से इतना परफेक्ट बनाया जाता है कि एकबारगी तो ये देखने में हूबहू लगता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ब्लैकमेल करने के लिए हो रहा डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल

अब तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल (AI) की वजह से डीपफेक वीडियो बनाना और आसान हो गया है। खासकर इसका यूज कर कई लोग फर्जी वीडियो बनाते हैं और फिर ब्लैकमेल करते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

कैसे बनता है डीपफेक वीडियो

Deepfake वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले, जिसका वीडियो बनाना है उसकी असली फ़ोटो और वीडियो को Deepfake वीडियो बनाने वाले टूल में डाला जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इनकोडर-डिकोडर और AI की मदद से करते हैं एनालाइज

इसके बाद Encoder और Decoder का इस्तेमाल कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इन फोटो और वीडियो का बारीकी से विश्लेषण किया जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

Deepfake वीडियो टूल से स्पीच में भी बदलाव संभव

Deepfake वीडियो में किसी भी फोटो, वीडियो और ऑडियो में हेरफेर करके उसे बिल्कुल अलग बनाया जा सकता है। यहां तक कि किसी की स्पीच को भी AI टूल के जरिए बदला जा सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

AI की Deepfake टेक्नोलॉजी से जारा के धड़ में लगाया रश्मिका का चेहरा

रश्मिका मंदाना का जो डीपफेक वीडियो वायरल हुआ, असल में वो रश्मिका नहीं बल्कि ब्रिटिश-इंडियन गर्ल जारा पटेल हैं। Deepfake टेक्नोलॉजी की मदद से इसमें रश्मिका का चेहरा फिट किया गया है।

Image credits: Social media

इजराइली एक्ट्रेस की बात से तिलमिलाए कट्टरपंथी, जानें ऐसा क्या कहा?

बहू राधिका पर भारी पड़ीं सास नीता अंबानी, देखें खूबसूरत PHOTOS

धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें 10 शहरों के Gold Rate

भारत की 7 सबसे दानी महिलाएं, एक ने तो हर दिन दान किए 46 लाख रुपए