इजराइल-हमास जंग को एक महीने हो चुके हैं, लेकिन लड़ाई थमती नहीं दिख रही है। इजराइल की मशहूर एक्ट्रेस गैल गैडोट ने कुछ दिनों पहले इस जंग में मारे जा रहे निर्दोषों पर चिंता जताई थी।
हालांकि, उनकी इस पोस्ट की वजह से उन्हें अपने ही देश में आलोचना झेलनी पड़ी थी। बाद में एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरे शब्दों को गलत मतलब निकाला गया।
गैल गैडोट 2021 में भी विवादों में आ गई थीं। तब उन्होंने अपने देश के लिए शांति की कामना की थी। हालांकि, एक्ट्रेस की बात कट्टरपंथियों को रास नहीं आई और उन्हें विरोध झेलना पड़ा।
गैडोट ने 2021 में इजराइल-फिलिस्तीन के मुद्दे पर कहा था- मैं बहुत दुखी हूं। इजराइल को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जीने का पूरा हक है। साथ ही हमारे पड़ोसियों को भी ये अधिकार है।
गैल गैडोट ने आगे लिखा था- मैं इस शत्रुता को खत्म करने की प्रार्थना करते हुए अपने नेताओं से इस समस्या का समाधान ढूंढने की अपील करती हूं। ताकि हम कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें।
गैल गैडोट के इस बयान पर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। वहीं कट्टरपंथी इस्लामियों को गैडोट की ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी।
मुस्लिम कट्टरपंथियों ने तो गैल गैडोट और इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करने तक की मांग की थी। कई लोगों ने तो एक्ट्रेस को कातिल करार दिया था।
बता दें कि एक्ट्रेस बनने से पहले गैडोट इजराइल की सेना में बतौर सैनिक सेवा दे चुकी हैं। गैडोट मार्शल आर्ट की शौकीन हैं। साथ ही वो कराटे और क्राव मागा में ब्लैक बेल्ट हैं।
गैडोट ने 2008 में इजराइल के रियल एस्टेट डेवलपर जैरोन वर्सानो से शादी की। उनकी तीन बेटियां हैं। गैडोट और उनके पति का तेल अवीव में बुटिक होटल भी है।