Business News

कहां होती है सांपों की खेती, क्या आप जानते हैं 1 ग्राम जहर की कीमत?

Image credits: Wikipedia

सांपों को दिया जाता है उनके अनुकूल माहौल

सांपों की खेती को स्नेक फॉर्मिंग कहते हैं। जिस तरह पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गियां पाली जाती हैं, उसी तरह सांपों को उनके अनुकूल माहौल देकर उन्हें पाला जाता है।

Image credits: Social Media

चीन के कई प्रांतों में होती है सांपों की खेती

चीन के कई प्रांतों में ग्रामीण इलाकों में सांप की खेती होती है। यहां सांपों को पैदा कर उन्हें पाला-पोसा जाता है। बाद में जहर निकालने के लिए बेचा जाता है।

Image credits: Wikipedia

चीन के जिसिकियाओ को कहते हैं Snake Village

पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में जिसिकियाओ नाम का एक गांव हैं, जहां के लगभग सभी लोग सांपों की खेती करते हैं। यही वजह है कि इस गांव को Snake Village भी कहा जाता है।

Image credits: Social Media

चीन के इस गांव में 50 लाख से ज्यादा सांप

इस गांव में हर साल 3 से 5 मिलियन सांप यानी करीब 50 लाख सांप पैदा किए जाते हैं। बाद में इन सांपों को उनकी डिमांड के मुताबिक चीन या फिर उससे बाहर बेचा जाता है।

Image credits: Social Media

चीन के इस गांव में हर एक इंसान पर 3300 से ज्यादा सांप

चीन के जिसकियाओ गांव की आबादी करीब 1500 है। यानी यहां हर एक इंसान पर 3300 सांप हैं। गर्मी के दिनों में जब अंडों से बच्चे निकलते हैं तो ये गांव सांपों से भर जाता है।

Image credits: Social Media

सांपों के जहर से बनती हैं कई तरह की दवाइयां

सांपों के जहर से कई तरह के एंटीवेनम और दवाइयां बनाई जाती हैं। इनका इस्तेमाल जहर को काटने के साथ ही कई बार नशे के लिए भी किया जाता है।

Image credits: Social Media

सबसे ज्यादा खेती इन 4 तरह के सांपों की

सबसे ज्यादा जिन सांपों की खेती होती है, उनमें करैत, पिट वाइपर, रैट स्नेक और रैटल स्नेक हैं। इन सांपों के जहर से जो दवाइयां बनती हैं, उसका इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना होता है।

Image credits: Wikipedia

कई देश मंगवाते हैं चीन से सांप

चीन से सांपों को मंगाने वाले देशों में अमेरिका, जर्मनी, जापान, साउथ कोरिया और हांगकांग शामिल हैं।

Image credits: Social Media

कितनी है सांप के 1 ग्राम जहर की कीमत?

बता दें कि सांप के जहर की कीमत उसकी प्रजाति पर निर्भर करती हैं। औसतन सांप का 1 ग्राम जहर 500 से 750 डॉलर यानी 40 हजार से 60 हजार रुपए तक होती है।

Image credits: Wikipedia