Hindi

ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, 1 डोज में खरीद लेंगे 340 CAR

Hindi

कितनी है दुनिया की सबसे महंगी दवा की कीमत?

दुनिया में कई तरह की बीमारियां और उनकी दवाएं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड की सबसे महंगी दवा कौन-सी है और इसकी कीमत आखिर कितनी होगी?

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया की सबसे महंगी दवाई का नाम Zolgensma

दुनिया की सबसे महंगी दवाई जोलजेंस्मा (Zolgensma) नामक इंजेक्शन है। ये इंजेक्शन स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 (Spinal Muscular Atrophy) नाम की दुर्लभ बीमारी में दिया जाता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

Zolgensma के एक डोज की कीमत में खरीद लेंगे 340 CARS

Zolgensma नाम के इस इंजेक्शन के एक डोज की कीमत करीब 17 करोड़ रुपए है। यानी इस दवाई के एक डोज में 5 लाख रुपए की कीमत वाली करीब 340 कारें खरीदी जा सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी के इलाज में दी जाती है Zolgensma

Zolgensma लाइफसेविंग दवा है, जो दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे बच्चों के इलाज में देते हैं। इसे बच्चों के स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) के उपचार में दिया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक दुर्लभ आनुवांशिक रोग

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक दुर्लभ आनुवांशिक रोग है, जिसमें पैरालैसिस और मांसपेशियों की कमजोरी की वजह से पैदा हुए बच्चे ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाते।

Image credits: Social media
Hindi

क्यों इतनी महंगी है Zolgensma

Zolgensma के इतना महंगा होने की सबसे बड़ी वजह ये है कि ये एक प्रिसिजन मेडिसिन है, जो जो यूनिक जेनेटिक कोड के कारण होने वाली विशिष्ट समस्याओं को टारगेट करती है।

Image credits: Social media
Hindi

Zolgensma को बनाने की प्रॉसेस और लागत दोनों बहुत ज्यादा

इसको बनाने की प्रॉसेस और लागत दोनों काफी ज्यादा हैं। इसके साथ ही इसे बनाने के लिए दुनिया में पर्याप्त कच्चा माल और संसाधन भी बेहद कम हैं। यही वजह है कि Zolgensma इतनी महंगी है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन सी कंपनी बनाती है Zolgensma

Zolgensma को स्विट्जरलैंड की कंपनी Novartis के अलावा बायोजेन और रॉश बनाती हैं। इस दवा को सिर्फ 45 देशों में मंजूरी मिली है और अब तक दुनियाभर में 2,500 मरीजों का इलाज किया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

अभी क्यों चर्चा में है Zolgensma?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहे 15 साल के एक बच्चे के इलाज के लिए PM मोदी से मदद मांगी है। यही वजह है कि ये दवा एक बार फिर चर्चा में है।

Image credits: Social media
Hindi

भारत की 2 बच्चियों को दी गई Zolgensma की डोज

बता दें कि मुंबई की एक बच्ची तीरा कामथ और छत्तीसगढ़ में बिलासपुर की सृष्टि को Zolgensma की डोज दी जा चुकी है। PMO के कहने पर दुनिया की सबसे महंगी दवा का इंतजाम किया गया था।

Image Credits: Social media