Hindi

राधिका से ज्यादा अनंत अंबानी की साली का जलवा, हीरोइनें भी लगीं फीकी

Hindi

राधिका मर्चेंट की फैमिली ने कराई ग्रह शांति पूजा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले परिवार ने गृह शांति पूजा कराई। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रह शांति पूजा में दिखा अनंत अंबानी की साली का जलवा

इस दौरान अनंत अंबानी की साली और राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मजीठिया बेहद खूबसूरत लगीं। अंजलि दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पूजा में गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में दिखीं राधिका मर्चेंट

गृह शांति पूजा के दौरान राधिका मर्चेंट अपनी बहन अंजलि मर्चेंट के साथ हंसती खिलखिलाती नजर आईं। इस दौरान राधिका रेड ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट कलर की साड़ी पहने दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका की मां शैलजा ने उतारी बेटी की आरती

पूजा के दौरान राधिका की मां शैलजा और बहन अंजलि उनकी आरती उतारती नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं अनंत अंबानी की साली

अनंत अंबानी की साली अंजली मजीठिया ने लाल रंग की घरचोला साड़ी के साथ कलर का ब्लाउज पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

किसी दुल्हन की तरह सजी नजर आईं अंजलि मर्चेंट

इसके अलावा अंजलि ने नेकलेस, चोकर, मांग टीका के साथ ईयररिंग्स और चूड़ियों से अपने लुक को कम्प्लीट किया।

Image credits: instagram
Hindi

शादीशुदा हैं राधिका की बहन अंजली

बता दें कि अंजलि मर्चेंट शादीशुदा हैं। उनकी शादी 2020 में क्लोदिंग ब्रांड Vataly के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

एक बेटे की मां हैं अंजली मजीठिया

अंजली मजीठिया एक बेटे की मां हैं। उनके पति अमन मजीठिया ने 2017 में Vataly की नींव रखी थी।

Image credits: instagram
Hindi

35 साल की अंजली ने ली है MBA की डिग्री

35 साल की अंजली मजीठिया का जन्म 1989 में हुआ था। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की डिग्री ली है।

Image credits: instagram

रूस की 10 सबसे सुंदर एक्ट्रेस, खूबसूरती के साथ ग्लैमरस का तड़का

8 July: फिर सस्ता हुआ सोना, दिल्ली से पटना तक जानें Gold के भाव

रुकने का नाम नहीं ले रहा ये Stock, इन 10 शेयरों ने कराई मौजां ही मौजां

अंबानी फैमिली में कौन क्या काम करता है, देखिए एक-एक मेंबर की प्रोफाइल