Hindi

रूस की 10 सबसे सुंदर एक्ट्रेस, खूबसूरती के साथ ग्लैमरस का तड़का

Hindi

1- एकतेरिना क्लिमोवा (Ekaterina Klimova)

एकातेरिना क्लिमोवा रूस की TV इंडस्ट्री और फिल्मों का जाना-माना नाम है। इनकी शानदार एक्टिंग के लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

Image credits: wikipedia
Hindi

2- ओल्गा बुदीना (Olga Budina)

ओल्गा बुदीना रूस की फेमस एक्ट्रेस में एक मानी जाती हैं। ओल्गा बुदिना ने कई बेहतरीन फिल्मों के साथ ही थिएटर में भी काम किया है। इनकी कई फिल्में रूस में बड़ी हिट रही हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

3- अलीना आर्ट्ज (Alina Artz)

5 फरवरी, 1986 को पैदा हुईं अलीना आर्ट्ज रूस की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल हैं। एक्टिंग करने के अलावा वो राइटर और पॉप सिंगर भी हैं। अलीना मिस रशियन नाइट्स की विनर रह चुकी हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

4- लाइंका ग्रयू (Lyanka Gryu)

रूस के लोग लाइंका ग्रिउ की खूबसूरती नहीं, बल्कि एक्टिंग को भी खूब पसंद करते हैं। इन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो रूस के अलावा बाहर भी सराही गईं।

Image credits: facebook
Hindi

5- नताशा स्टीफनेंको (Natasha Stefanenko)

नताशा स्टीफनेंको रूस की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है। नताशा स्टीफनेंको ने अपने करियर की शुरआत टीवी शोज से की थी। रूस के लोग इनकी सुंदरता के दीवाने हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

6- जोया बरबर (Zoya Berber)

1 सितंबर, 1987 को पैदा हुईं जोया को मैक्सिम मैगजीन ने मोस्ट हॉटेस्ट रशियन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया है। उन्हें टीवी सीरीज रियलिनी पतसानी के लिए जाना जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

7- क्रिस्टीना ऑस्मस (Kristina Asmus)

14 अप्रैल, 1988 को जन्मी क्रिस्टीना ऑस्मस को फिल्म इटर्नी सिटकॉम में निभाए गए रोल के लिए जाना जाता है। 2013 में क्रिस्टीना ने गैरिक खरलामोव से शादी की और एक बेटी की मां हैं।

Image credits: IMDb
Hindi

8- ओल्गा क्रैस्को (Olga Krasko)

ओल्गा क्रैस्को फिल्मों के साथ ही थिएटर में भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने 2001 से फिल्मों में एंट्री ली। ओल्गा फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

9- एनेस्टेशिया जादोरोझन्या (Anastasiya Azdorozhnaya)

30 अगस्त, 1985 को व्याटेग्रा में पैदा हुईं एनेस्टेशिया द क्लब, नो लव इन द सिटी और ल्यूबोव व्ही बोलशोम गोरोडे 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो एक्टर के साथ सिंगर भी हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

10- अनफिसा चेखोवा (Anfisa Chekhova)

21 दिसंबर, 1977 को मॉस्को में पैदा हुईं अनफिसा उन्होंने एसएसडी, गिल्टर कपूट और कैलिडोस्कोप जैसी फिल्मों में काम किया है। 2015 में चेखोवा ने गुरम बबलीशविल्ली से शादी कर ली।

Image credits: wikipedia

8 July: फिर सस्ता हुआ सोना, दिल्ली से पटना तक जानें Gold के भाव

रुकने का नाम नहीं ले रहा ये Stock, इन 10 शेयरों ने कराई मौजां ही मौजां

अंबानी फैमिली में कौन क्या काम करता है, देखिए एक-एक मेंबर की प्रोफाइल

आयुष्‍मान कार्ड : 10 लाख तक मुफ्त इलाज, 70 की उम्र तक सुविधा!