आयुष्मान कार्ड की सुविधा में अब मुफ्त इलाज 5 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपए तक हो सकता है। अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले भी इस दायरे में आ सकते हैं। सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के लाभार्थियों की संख्या 3 साल में दोगुना करने की सोच रही है। जिसका लाभ 12 करोड़ परिवारों को होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ऐसा हुआ तो देश की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी को इस योजना का लाभ मिलेगा। बजट सत्र में इससे जुड़ी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं।
अगर 10 लाख तक मुफ्त इलाज और 70 की उम्र वालों को योजना में शामिल किया जाता है तो सरकारी खजाने पर हर साल 12,076 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा।
27 जून को संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण में कहा था कि 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को अब आयुष्मान भारत योजना में कवल किया जाएगा और मुफ्त इलाज मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आयुष्मान योजना का लाभ 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिलता है तो यह संख्या 4 से 5 करोड़ तक बढ़ जाएगी।
आयुष्मान भारत कार्ड से गरीब परिवारों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है। इसमें कैंसर जैसी बीमारियों को भी कवर किया जाता है। अब सरकार इसका दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है।