Fixed Deposit : एफडी पर कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट
Business News Jul 07 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. SBI में एफडी ब्याज कितना है
SBI वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए 3.50% से 7.10% और सीनियर सिटीजन को 4% से 7.60% तक ब्याज दे रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
एसबीआई की अमृत कलश स्कीम
12 अप्रैल, 2023 से 400 दिनों की अमृत कलश स्कीम के लिए एसबीआई 7.10% ब्याज दर दे रहा है। वरिष्ठ नागरिक 7.60% की ब्याज पा सकते हैं। यह योजना 30 सितंबर 2024 तक चलेगी।
Image credits: Getty
Hindi
2. ICICI बैंक की एफडी रेट
आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर्स को 3% से 7.20% और सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.75% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 7.75% और 7.20% की ब्याज 15 से 18 महीने के लिए हैं।
Image credits: Social media
Hindi
3. HDFC बैंक ब्याज दर
HDFC बैंक अपने कस्टमर्स को 3% से 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.75% तक ब्याज मिल रहा है। 7.25% और 7.75% की ब्याज दर 18 से 21 महीने के लिए है।
Image credits: Getty
Hindi
4. केनरा बैंक का एफडी रेट कितना है
केनरा बैंक 7 दिनों से 10 साल तक FD पर आम कस्टमर्स को 4% से 7.25% और सीनियर सिटीजन को 4% से 7.75% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।7.25% और 7.75% ब्याज 444 दिनों के लिए है।
Image credits: freepik
Hindi
5.पंजाब नेशनल बैंक में एफडी रेट
PNB आम नागरिकों को एफडी पर 3.50% से 7.25% ब्याज ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन को 4% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है। 7.25% और 7.75% का मैक्सिमम रेट 400 दिनों के लिए है।
Image credits: Getty
Hindi
6. Yes बैंक एफडी ब्याज दर
यस बैंक अपने आम ग्राहकों को 3.25% से 8% और सीनियर सिटीजन को 3.75% से 8.50% तक ब्याज ऑफर करती है। 8% और 8.50% का मैक्सिमम रेट 18 महीने की अवधि के लिए है।