Hindi

घर में मम्मी-बीवी कितना रख सकती हैं सोना, कब लगता है टैक्स, जानें नियम

Hindi

घर में कितना सोना रख सकते हैं

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, आप घर में एक तय मात्रा में ही सोना रख सकते हैं। मतलब आपके घर में चाहे जितना सोना है, बस उसका प्रूफ होना चाहिए, कि ये कहां से आया।

Image credits: Getty
Hindi

एक महिला कितना सोना रख सकती है

आयकर कानून के मुताबिक, शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती है, जबकि अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम सोना रख सकती हैं।

Image credits: Shutterstock
Hindi

घर में पुरुष कितना सोना रख सकते हैं

आयकर कानून के अनुसार, किसी परिवार में पुरुषों के पास सिर्फ 100 ग्राम सोना रखना की परमिशन है।

Image credits: Getty
Hindi

विरासत में मिले सोने पर कितना टैक्स

अगर आपने घोषित आय या कर-मुक्त आय जैसे खेती-किसानी से सोना खरीदने पर यह विरासत में मिलना हुआ। इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

घर में सोना रखने पर कितना टैक्स लगता है

घर में आप जितना चाहे उतना सोना रख लें, टैक्स नहीं लगेगा लेकिन वही सोना जब बेचने जाएंगे तो उस पर टैक्स देना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

सोने पर कितने साल बाद कितना टैक्स

अगर आपने कोई सोना खरीदा और उसे तीन साल बाद बेच रहे हैं तो उसके मुनाफे पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगया जाात है, जिसका रेट 20% है>

Image credits: Getty
Hindi

गोल्ड बॉन्ड पर कितना टैक्स

3 साल में SGB बेचने पर मुनाफे में जुड़ जाता ह, फिर टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगता है। 3 साल बाद SGB बेचने पर प्राफिट का 20% इंडेक्सेशन और 10ज्ञ बिना इंडेक्सेशन टैक्स लगता है।

Image credits: freepik

ITR भरते समय न करें 10 गलतियां, वरना घर आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस

10 साल में 2300% का रिटर्न, तार बनाने वाली कंपनी के शेयर में मची लूट

कटे-फटे नोट न बदलने पर लगा फटका, बैंक को भरना पड़ा इतना जुर्माना

दबाकर बचाना है Income Tax? सैलरी को लेकर तुरंत कर लें 10 काम