शेयर मार्केट की रिकॉर्ड ऊंचाई के बीच केबल-वायर बनाने वाली कंपनी पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्टॉक में लगातार अपर सर्टिक लग रहा है। निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है।
5 जुलाई, शुक्रवार को Paramount Communications के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 82.78 रुपए पर पहुंच गया है।
ये शेयर जनवरी 2024 में 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया था। 23 जनवरी को शेयर का भाव 116.70 रुपए तक पहुंच गया था। जुलाई 2023 में शेयर 52 वीक लो 34.15 रुपए पर आ गया था।
BSE एनालिटिक्स के अनुसार, पैरामाउंट केबल्स के स्टॉक्स ने 10 सालों में निवेशकों को 2,300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसमें 49.31% प्रमोटर्स, 50.69% पब्लिक शेयरहोल्डिंग स्टेक है।
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिडेट तारों और केबलों के मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसमें बिजली केबल, दूरसंचार केबल, रेलवे केबल और कई तरह के केबल शामिल है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कई सरकारी कंपनियां और संस्था इसके क्लाइंट हैं। इसमें इसरो, रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, भेल, एचपी शामिल हैं। टाटा और रिलायंस भी इसकी क्लाइंट हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।