शेयर मार्केट की रिकॉर्ड ऊंचाई के बीच केबल-वायर बनाने वाली कंपनी पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्टॉक में लगातार अपर सर्टिक लग रहा है। निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है।
Image credits: freepik
Hindi
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस शेयर भाव
5 जुलाई, शुक्रवार को Paramount Communications के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 82.78 रुपए पर पहुंच गया है।
Image credits: Pexels
Hindi
Paramount Communications शेयर का हाई
ये शेयर जनवरी 2024 में 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया था। 23 जनवरी को शेयर का भाव 116.70 रुपए तक पहुंच गया था। जुलाई 2023 में शेयर 52 वीक लो 34.15 रुपए पर आ गया था।
Image credits: Getty
Hindi
10 साल में 2,300% का रिटर्न
BSE एनालिटिक्स के अनुसार, पैरामाउंट केबल्स के स्टॉक्स ने 10 सालों में निवेशकों को 2,300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसमें 49.31% प्रमोटर्स, 50.69% पब्लिक शेयरहोल्डिंग स्टेक है।
Image credits: Freepik
Hindi
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस क्या कहता है
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिडेट तारों और केबलों के मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसमें बिजली केबल, दूरसंचार केबल, रेलवे केबल और कई तरह के केबल शामिल है।
Image credits: Freepik
Hindi
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के क्लाइंट
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कई सरकारी कंपनियां और संस्था इसके क्लाइंट हैं। इसमें इसरो, रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, भेल, एचपी शामिल हैं। टाटा और रिलायंस भी इसकी क्लाइंट हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।