Hindi

आज ही के दिन अंबानी फैमिली पर टूटा था दुखों का पहाड़, गुजर गए 22 साल

Hindi

22 साल पहले क्या हुआ था

देश की सबसे अमीर फैमिली पर 22 साल पहले आज ही के दिन दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। 6 जुलाई, 2002 को मुकेश अंबानी के पिता और रिलायंस इंडस्ट्री फाउंडर धीरूभाई अंबानी का निधन हो गया था।

Image credits: Getty
Hindi

पकौड़े बेचते थे धीरूभाई अंबानी

28 दिसंबर, 1932 को गुजरात के चोरवाड में जन्म हुआ। पैसों की तंगी थी तो हाईस्‍कूल तक भी नहीं पढ़ पाए और छोटे-छोटे काम कर पैसा कमाने लगे। गिरनार पहाड़ियों पास पकौड़े बेचा करते थे।

Image credits: social media
Hindi

पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे धीरूभाई अंबानी

17 साल की उम्र में धीरूभाई अंबानी नौकरी करने यमन चले गए। वहां पेट्रोल पंप पर नौकरी की। काम को देखकर फिलिंग स्टेशन में मैनेजर बना दिया गया। कुछ साल बाद 1954 में भारत आ गए।

Image credits: social media
Hindi

15 हजार रुपए से रिलायंस की नींव

धीरूभाई ने 1958 में 15,000 रुपए से रिलायंस कमर्शियल कॉरपोरेशन नाम से कंफनी खोली। मसाला बेचने लगे। तब उनके ऑफिस में कुछ भी नहीं था। इसके बाद नरोदा में कपड़ा मिल शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

1977 में IPO लाए

धीरूभाई ने साल 1977 में अपनी कंपनी का आईपीओ लाए। इसमें 58,000 से ज्यादा निवेशक शामिल हुए। स्टॉक मार्केट में दलालों ने परेशान किया तो ऐसा दांव चला कि तीन दिन मार्केट ही बंद रहा।

Image credits: social media
Hindi

90 के दशक तक 24 लाख निवेशक रिलायंस से जुड़े

90 का दशक आते-आते रिलायंस से 24 लाख निवेशक जुड़ गए। धीरूभाई कंपनी की एजीएम होती थी। 1985 में मुंबई के कूपरेज फुटबॉल ग्राउंड्स में हुईAGM देश में शेयरहोल्डर्स की सबसे बड़ी मीटिंग थी

Image credits: Social media
Hindi

13 दिन में पेट्रोकेमिकल कंपनी तैयार

एक बार गुजरात में अंबानी का पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट बर्बाद हो गया था, तब मुकेश अंबानी और धीरूभाई अंबानी ने मिलकर उसे तय समय से पहले शुरू कर दिया, जिससे अमेरिका भी प्रभावित हो गया था

Image credits: social media
Hindi

मुकेश अंबानी संभाल रहे कारोबार

पिता ने जिस रिलायंस की नींव रखी, उसे अब बेटे मुकेश अंबानी ने टॉप पर पहुंचाया। एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 120 अरब डॉलर है

Image credits: Getty

शादियों के सीजन से पहले बढ़ा सोने का भाव, चेक करें आज का Gold रेट

कभी गांव-गांव जाकर बेचते थे मंजन,अब अंबानी की शादी में बड़ी जिम्मेदारी

इन दो STOCKS में आ सकता है बड़ा मूवमेंट, सोमवार को रखें नजर

4 रुपए के शेयर ने बनाया मालामाल, 17 दिन में ही पैसा डबल