Business News

इन दो STOCKS में आ सकता है बड़ा मूवमेंट, सोमवार को रखें नजर

Image credits: Freepik

Power Grid Corporation

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि 10 जुलाई को उसकी बोर्ड की बैठक होगी। जिसके बाद शेयर में मूव दिख सकता है।

Image credits: Getty

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की बैठक का मकसद

कंपनी की बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 में कर्ज से 16,000 करोड़ रुपए जुटाने पर बातचीत होगी। फंड कई सोर्सेज से जुटाने की कोशिश होगी।

Image credits: freepik

बॉरोविंग लिमिट बढ़ाने पर फैसला

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मौजूदा बॉरोविंग लिमिट को भी 12 हजार करोड़ से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ करने पर विचार कर रहा है।

Image credits: freepik

Power Grid Corporation Share

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.24% की तेजी के साथ 339.15 रुपए पर बंद हुआ।1 साल में शेयर में 78.56% की तेजी आई है। मार्च में समाप्त तिमामी में कंपनी का मुनाफा घटकर 4,166.33 रुपए पर आया

Image credits: Getty

टाइटन को लेकर बड़ी अपडेट

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की टाइटन ने बताया कि जून 2024 में समाप्त तिमाही में ज्वेलरी बिजनेस में पिछले साल की तुलना में 8% का इजाफा हुआ है। 

Image credits: freepik

टाइटन का बिजनेस

टाइटन कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने साल-दर-साल 9% की ग्रोथ दर्ज की है। कुल 61 स्टोर जोड़े गए, जिससे टाइटन के कुल स्टोर की संख्या 3,096 हो गई है।

Image credits: freepik

टाइटन के कारोबार में बढ़ोतरी

वॉचेज एंड वियरेबल्स सेगमेंट में घरेलू कारोबार में पिछले साल की तुलना में 14% बढ़ोतरी हुई है, जबकि एनालॉग में रेवेन्यू ग्रोथ 17% रही। वियरेबल्स में पिछले साल की तुलना में 6% गिरा है

Image credits: Freepik

टाइटन शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को टाइटन के शेयर 1.90% की गिरावट के साथ 3,272.50 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 3,886.95 रुपए है। पिछले 1 साल में शेयर में 5.57% का इजाफा हुआ है।

Image credits: freepik

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik