डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में पिछले एक महीने में 38% का रिटर्न मिला है।
डिफेंस सेक्टर में निवेश करने वालों को पिछले 6 महीने में 91 परसेंट और 1 साल में 200% का रिटर्न मिला है। मोतीलाल डिफेंस फंड में भी रिकॉर्ड निवेश नजर आ रहा है।
पिछले महीने 27 जून को बंद हुए NFO में डिफेंस फंड में 1,676 करोड़ निवेश आया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 2023-24 में डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू में सबसे ज्यादा ग्रोथ आया
2023-24 में डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू बढ़कर 1,26,887 करोड़ रुपए पहुंच गई है, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर से 16.8% ज्यादा है।
सरकार का देश को ग्लोबल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2029 तक 50,000 करोड़ रुपए के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट है।
एक साल में डिफेंस सेक्टर की कंपनियों भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के स्टॉक्स में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है।
ब्रोकरेज हाउस जैफरीज का कहना है कि BEL के शेयर वित्त वर्ष 2024-2026 तक डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ कर सकते हैं। शुक्रवार को शेयर 2.03% की तेजी के साथ 323.80 रुपए पर बंद हुआ।
डिफेंस सेक्टर के शेयर HAL पर जैफरीज ने अनुमान लगाया है कि 2024-2027 तक के लिए कंपनी का EPS 18% कर दिया है। शक्रवार को शेयर 0.56% की तेजी के साथ 5,546 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।