5 जुलाई को शेयर बाजार में भले गिरावट है, लेकिन रेलवे से जुड़े स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में अचानक 18% की तेजी आ गई है।
RVNL का स्टॉक फिलहाल 17.35% के उछाल के साथ 492 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
एक समय RVNL का शेयर 496.60 रुपए के डे हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में थोड़ी गिरावट देखी गई।
RVNL ने DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एक MoU साइन किया है। इस एग्रीमेंट के अनुसार RVNL प्रोजेक्ट सर्विस प्रोवाइडर बना है।
इस खबर के बाद RVNL के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। करार के बाद कंपनी मेट्रो, रेलवे, हाईस्पीड रेलवे, मेगा ब्रिज, टनल के लिए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगी।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में RVNL ने शानदार मुनाफा दर्ज किया। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33% बढ़कर 478.6 करोड़ रुपए रहा।
बता दें कि RVNL के शेयर में बीते एक महीने के दौरान 19% की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 125% का बंपर रिटर्न दिया है।
पिछले एक साल के दौरान RVNL के शेयर ने 243% का रिटर्न दिया है। वहीं, 4 साल के दौरान इसने 2000 प्रतिशत का बंपर मुनाफा दिया है।