Business News

क्या हुआ रेलवे के इस Stock को, अचानक 18% उछला..मची खरीदने की होड़

Image credits: freepik

RVNL के शेयर में अचानक 18% की तेजी

5 जुलाई को शेयर बाजार में भले गिरावट है, लेकिन रेलवे से जुड़े स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में अचानक 18% की तेजी आ गई है।

Image credits: Getty

490 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा RVNL स्टॉक

RVNL का स्टॉक फिलहाल 17.35% के उछाल के साथ 492 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Social media

एक समय 496.60 रुपए पर पहुंच गया था RVNL का शेयर

एक समय RVNL का शेयर 496.60 रुपए के डे हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में थोड़ी गिरावट देखी गई।

Image credits: freepik

क्यों रॉकेट बना RVNL का शेयर

RVNL ने DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एक MoU साइन किया है। इस एग्रीमेंट के अनुसार RVNL प्रोजेक्ट सर्विस प्रोवाइडर बना है।

Image credits: depositphotos

DMRC के लिए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगी RVNL

इस खबर के बाद RVNL के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। करार के बाद कंपनी मेट्रो, रेलवे, हाईस्पीड रेलवे, मेगा ब्रिज, टनल के लिए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगी।

Image credits: freepik

चौथी तिमाही में शानदार रहा RVNL का मुनाफा

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में RVNL ने शानदार मुनाफा दर्ज किया। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33% बढ़कर 478.6 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Getty

एक महीने में 19% उछला RVNL का शेयर

बता दें कि RVNL के शेयर में बीते एक महीने के दौरान 19% की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 125% का बंपर रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik

4 साल में RVNL ने दिया 2000 प्रतिशत का रिटर्न

पिछले एक साल के दौरान RVNL के शेयर ने 243% का रिटर्न दिया है। वहीं, 4 साल के दौरान इसने 2000 प्रतिशत का बंपर मुनाफा दिया है।

Image credits: freepik