Hindi

हाय रे महंगाई! टमाटर 80 रु. Kg., जानें क्यों लगातार बढ़ रहा दाम

Hindi

80 रुपए किलो तक पहुंची टमाटर की कीमत

प्याज की कीमत बढ़ने से राहत मिली नहीं थी कि टमाटर ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। प्याज खुदरा में 40 रुपए किलो तक बिक रहा है। वहीं, टमाटर की कीमत 80 रुपए किलो तक पहुंच गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रभावित हुई है टमाटर की आपूर्ति

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। फ्लैश फ्लड आ रहे हैं। इसके चलते सड़कें टूट गईं हैं। सड़क मार्ग बाधित होने से बाजार में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक महीने पहले तक 35 रुपए किलो था टमाटर

इसके चलते खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। एक महीने पहले टमाटर खुदरा में 35 रुपए प्रति किलो बिक रहा था।

Image credits: Freepik
Hindi

पिछले साल 350 रुपए किलो तक पहुंची थी टमाटर की कीमत

पिछले साल भारी बारिश और फ्लैश फ्लड के कारण ऐसी ही स्थिति पैदा हो हुई थी। टमाटर की कीमतें 350 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई थीं।

Image credits: Freepik
Hindi

मैकडोनाल्ड के कुछ दुकानों में टमाटर का इस्तेमाल बंद

कीमत बढ़ने के चलते मैकडोनाल्ड के कुछ दुकानों में टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। उन्हें पर्याप्त मात्रा में अच्छे टमाटर नहीं मिल रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बारिश के मौसम में बढ़ जाती है सब्जियों की कीमत

बारिश के मौसम में आमतौर पर सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं। बारिश की वजह से सब्जियों के खेत से बाजार तक आने में बाधा पड़ती है। अधिक बारिश होने पर सब्जी के पौधे सूख जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर की फसल को गर्मी और बारिश से हुआ नुकसान

टमाटर की फसल को इस साल पहले बहुत अधिक गर्मी और अब भारी बारिश से नुकसान हुआ है। जून में ही टमाटर की कीमतें बढ़ने लगीं थी। दक्षिणी भारत में टमाटर की फसल अधिक खराब हुई है।

Image credits: Freepik
Hindi

अभी और बढ़ सकती है टमाटर की कीमत

दिल्ली के आजादपुर मंडी थोक बाजार के सब्जी व्यापारी मनोज कुमार ने बताया है कि भारी बारिश के बाद हिमाचल से टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है। इसकी कीमत अभी और बढ़ सकती है।

Image credits: Freepik

खुलते ही ढेर हुआ शेयर बाजार, इन 10 शेयरों ने डुबोई निवेशकों की लुटिया

अनंत-राधिका वेडिंग: इस शख्स को मिलेंगे 83 Cr, मेहमान चखेंगे ये खास डिश

5 July: तेजी के रथ पर सवार हुआ सोना, जानें दिल्ली से लखनऊ तक के रेट

एक ढेला लगाए बिना इस महिला ने शेयर मार्केट से कमाए 224 Cr ! जानें कैसे