Hindi

भीड़ से पत्नी श्लोका का हाथ पकड़ खींच लाए आकाश, शरमाती रही अंबानी बहू

Hindi

देवर-देवरानी की ममेरू रस्म में बेहद खूबसूरत लगी अंबानी की बड़ी बहू

अनंत-राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले 3 जुलाई को ममेरू की रस्म हुई, जिसमें राधिका की जेठानी श्लोका मेहता बेहद खूबसूरत लगीं।

Image credits: instagram/varinder chawla
Hindi

पत्नी श्लोका संग पोज देने को उतावले दिखे आकाश अंबानी

अनंत-राधिका की ममेरू रस्म के दौरान मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश पत्नी संग पोज देने क लिए बेहद उतावले दिखे।

Image credits: instagram/varinder chawla
Hindi

पत्नी श्लोका मेहता को भीड़ से खींच लाए आकाश अंबानी

इस दौरान आकाश अंबानी ने भीड़ में लोगों से बातचीत कर रही पत्नी श्लोका मेहता को हाथ पकड़ बाहर खींचा और पोज देने के लिए कहा।

Image credits: instagram/varinder chawla
Hindi

आकाश ने जैसे ही श्लोका का हाथ खींचा वो शरमा गईं

आकाश अंबानी को ऐसा करते देख श्लोका भी शरमा गईं। कुछ देर तो श्लोका ने अपना चेहरा छुपाया लेकिन बाद में पति के साथ जमकर पोज दिए।

Image credits: instagram/varinder chawla
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आकाश-श्लोका का वीडियो

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान अंबानी की बड़ी बहू पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

Image credits: instagram/varinder chawla
Hindi

ममेरू सेरेमनी में नीता अंबानी का लुक

बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ममेरू सेरेमनी में नीता अंबानी पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। 

Image credits: Our own
Hindi

अनंत अंबानी की ममेरू सेरेमनी में चाचा-चाची

भतीजे अनंत अंबानी की ममेरू सेरेमनी में पहुंचे चाचा अनिल अंबानी और चाची टीना मुनीम। 

Image credits: Our own
Hindi

अनंत अंबानी के सास-ससुर

ममेरू सेरेमनी में अनंत अंबानी के सास-ससुर वीरेन मर्चेंट और शैलजा। 

Image credits: Our own
Hindi

अनंत की ममेरू सेरेमनी में बहन ईशा अंबानी का लुक

भैया-भाभी की ममेरू सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में नजर आईं ईशा अंबानी। ऑरेंज साड़ी में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

ममेरू सेरेमनी में राधिका मर्चेंट का लुक

ममेरू सेरेमनी के दौरान बेहद खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट। 

Image credits: instagram

हाय रे महंगाई! टमाटर 80 रु. Kg, जानें क्यों लगातार बढ़ रहा दाम

खुलते ही ढेर हुआ शेयर बाजार, इन 10 शेयरों ने डुबोई निवेशकों की लुटिया

अनंत-राधिका वेडिंग: इस शख्स को मिलेंगे 83 Cr, मेहमान चखेंगे ये खास डिश

5 July: तेजी के रथ पर सवार हुआ सोना, जानें दिल्ली से लखनऊ तक के रेट