Business News

4 रुपए के शेयर ने बनाया मालामाल, 17 दिन में ही पैसा डबल

Image credits: freepik

GTL Infra Share

टेलीकॉम टावर कंपनी जीटीएल इंफ्रा (GTL Infra) के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 17 दिनों में ही 100 परसेंट का रिटर्न मिला है, मतलब पैसा डबल हो गया है।

Image credits: freepik

जीटीएल इंफ्रा शेयर में अपर सर्किट

GTL इंफ्रा के शेयर 13 जून, 2024 को 5% टूटकर BSE पर 2.05 रुपए पर बंद हुआ था। इसके बाद लगातार 5-5% की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा और 5 जुलाई को 4.15 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty

GTL इंफ्रा में दिग्गजों का दांव

इस शेयर में बड़े-बड़े दिग्गजों ने दांव लगाया है। इनमें LIC, ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी कंपनियों ने निवेश किया है। इसमें FPIs की भी हिस्सेदारी अच्छी-खासी है।

Image credits: freepik

LIC के पास कितने शेयर

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के पास इस पेनी स्टॉक (GTL Infra Share) में 3.33% हिस्सेदारी है। कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी इस शेयर में निवेश किया है।

Image credits: freepik

जीटीएल इंफ्रा में इन बैंकों का भी निवेश

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 12.07%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 7.36%, इंडियन ओवरसीज बैंक-5.23%, ICICI बैंक की 3.81%, केनरा बैंक-मुंबई की 4.05% बैंक ऑफ बड़ौदा- 5.68% हिस्सेदारी है।

Image credits: freepik

GTL इंफ्रा शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मार्च तिमाही के जीटीएल इंफ्रा के शेयर में शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सिर्फ 3.28 फीसदी ही है, जबकि FPI की इसमें 0.12 परसेंट हिस्सेदारी है।

Image credits: Pinterest

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty