Hindi

8 July : सोमवार को तोड़ू रिटर्न दे सकते हैं 8 STOCKS, बनाए रखें नजर

Hindi

1. Adani Wilmar

कंपनी के वॉल्यूम में 13% की ग्रोथ, ऑप्शनल चैनल वॉल्यूम में 19% की ग्रोथ, ब्रांडेड एक्सपोर्ट्स वॉल्यूम 36% बढ़ी है। फूड और FMCG बिजनेस में 23% और एडबिल ऑयल में भी ग्रोथ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Titan

डोमेस्टिक ज्वैलरी ऑपरेशन में 8% की ग्रोथ, सालाना आधार पर ग्रोथ 9% है। सोना महंगा होने और वेडिंग सीजन कम होने से डिमांड कम हुआ है। वॉच-वियरेबल्स में 15%, आईकेयर में 3% की ग्रोथ।

Image credits: Facebook
Hindi

3. IndusInd Bank

जून तिमाही में सालाना आधार पर बैंक का एडवांसेज 16% बढ़कर 3.48 लाख करोड़ हो गया है। डिपॉजिट सालाना आधार पर 15% बढ़कर 3.98 लाख करोड़। CASA रेश्यो 36.7% से 39.9% हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

4. Bank of Baroda

जून तिमाही में पिछले साल की तुलना में घरेलू एडवांसेज 8.5% बढ़कर 8.82 लाख करोड़, घरेलू रिटेल एडवांस में 20.8% की ग्रोथ, ग्लोबल एडवांस में 8.1% ग्रोथ, घरेलू डिपॉजिट में 5.25% ग्रोथ।

Image credits: Getty
Hindi

5. Indian Bank

जून तिमाही में सालाना आधार पर ग्रोथ 10.9% बढ़कर 12.21 लाख करोड़ पहुंच गया। कुल डिपॉजिट 9.5% बढ़कर 6.81 लाख करोड़ और ग्रॉस एडवांस 12.7% बढ़कर 5.4 लाख करोड़ पहुंचा।

Image credits: freepik
Hindi

6. Bandhan Bank

रतन कुमार केश को बंधन बैंक ने अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है। 10 जुलाई, 2024 से कार्यकाल शुरू होगा, जो अगले 3 महीने तक रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

7. Dabur

तिमाही आधार पर डिमांड में सुधार, कंसोलिडेटेड आय में 7-8% की ग्रोथ की उम्मीद भारतीय कारोबार में 4-6% वॉल्यूम ग्रोथ हो सकता है। HPC और हेल्थकेयर सेक्टर में 8-9% की ग्रोथ संभव है।

Image credits: Our own
Hindi

8. Marico

जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आय में 8-9% की ग्रोथ, घरेलू कारोबार में तिमाही आधार पर सामान्य ग्रोथ, पैराशूट कोकोनट ऑयल में 1-3% ग्रोथ, सफोल ऑयल वॉल्यूम में 4-6% की ग्रोथ हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik