खास तरह का दूध पीती है अंबानी फैमिली, जानें 1 लीटर की कीमत
Business News Jul 07 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Social media
Hindi
अंबानी फैमिली में वेडिंग सेलिब्रेशन
अंबानी फैमिली इन दिनों छोटी बहू के स्वागत की तैयारियां कर रही है। 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी है। इस बीच लोग अंबानी फैमिली की हर छोटी-बड़ी चीज जानना चाहते हैं।
Image credits: varinder chawla
Hindi
अंबानी के घर कौन सा दूध आता है
रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के घर नीदरलैंड की मूल होलस्टीन-फ्रीजियन नस्ल गाय का दूध आता है। इस दूध में फैट बाकी गायों के दूध की तुलना में कम और प्रोटीन ज्यादा होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी के घर दूध कहां से आता है
पुणे की हाईटेक डेयरी फार्म भाग्य लक्ष्मी में डच होल्स्टीन गायों को पाला जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं से अंबानी के घर दूध आता है। 35 एकड़ की डेयरी में 3000 से ज्यादा गाय हैं।
Image credits: GOOGLE
Hindi
अंबानी के घर आने वाले दूध की कीमत
डच होल्स्टीन गायें जिनका दूध मुकेश-नीता अंबानी के घर आता है उसकी कीमत करीब 200 रुपए प्रति लीटर बताई जाती है। जबकि हमारे घरों में आने वाला दूध 70-80 रुपए लीट में आता है।
Image credits: pinterest
Hindi
अंबानी के अलावा कहां जाता है इतना महंगा दूध
इन खास गायों का दूध पुणे से मुंबई खास तरीके से लाकर सप्लाई किया जाता है। अंबानी फैमिली के अलावा अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार जैसे सेलिब्रिटीज के घर यही दूध जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
अनंत अंबानी की शादी 3 दिनों तक चलेगी
अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाईको मुंबई में होगी। पूरा फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। शादी के दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है, जिसमें मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे।
Image credits: Our own
Hindi
14 जुलाई को अनंत-राधिका का रिसेप्शन
शादी के तीसरे दिन 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के VVIP गेस्ट आएंगे। तीन दिनों का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे।