अंबानी फैमिली इन दिनों छोटी बहू के स्वागत की तैयारियां कर रही है। 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी है। इस बीच लोग अंबानी फैमिली की हर छोटी-बड़ी चीज जानना चाहते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के घर नीदरलैंड की मूल होलस्टीन-फ्रीजियन नस्ल गाय का दूध आता है। इस दूध में फैट बाकी गायों के दूध की तुलना में कम और प्रोटीन ज्यादा होता है।
पुणे की हाईटेक डेयरी फार्म भाग्य लक्ष्मी में डच होल्स्टीन गायों को पाला जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं से अंबानी के घर दूध आता है। 35 एकड़ की डेयरी में 3000 से ज्यादा गाय हैं।
डच होल्स्टीन गायें जिनका दूध मुकेश-नीता अंबानी के घर आता है उसकी कीमत करीब 200 रुपए प्रति लीटर बताई जाती है। जबकि हमारे घरों में आने वाला दूध 70-80 रुपए लीट में आता है।
इन खास गायों का दूध पुणे से मुंबई खास तरीके से लाकर सप्लाई किया जाता है। अंबानी फैमिली के अलावा अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार जैसे सेलिब्रिटीज के घर यही दूध जाता है।
अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाईको मुंबई में होगी। पूरा फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। शादी के दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है, जिसमें मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे।
शादी के तीसरे दिन 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के VVIP गेस्ट आएंगे। तीन दिनों का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे।