Hindi

अनंत अंबानी का वो सपना जिसे पूरा करने में लगे 20 साल,दिलचस्प है किस्सा

Hindi

शादी से पहले अनंत अंबानी ने पूरा किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट

अनंत अंबानी जल्द राधिका मर्चेंट संग शादी करने वाले हैं। दोनों की प्री-वेडिंग 1 से 3 मार्च के बीच जामनगर में होगी। इससे पहले उन्होंने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा किया।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी को अपना ख्वाब पूरा करने में लग गए 20 साल

वैसे, बेहद कम लोग जानते होंगे कि अनंत अंबानी ने बचपन में एक सपना देखा था, जिसे पूरा करने में उन्हें 20 साल लग गए। क्या है वो दिलचस्प किस्सा, जानते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कैसे अनंत अंबानी के भीतर जागा जानवरों के लिए सेवा भाव

एक बार अनंत अंबानी जयपुर से रणथम्भौर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने कड़ी धूप में एक महावत के साथ हाथी को देखा। ये देखते ही उनके मन में जीवों के प्रति प्रेम और सेवा भाव उमड़ उठा।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी ने देखा दुनिया के सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर का सपना

अनंत अंबानी को भगवद्गीता का वो श्लोक याद आ गया, जिसमें भगवान कहते हैं, हर जीव में मैं ही हूं। इसके बाद अनंत अंबानी ने प्रण लिया कि मैं दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर खोलूंगा।

Image credits: Social media
Hindi

28 साल की उम्र में पूरा हुआ अनंत अंबानी का सपना

अनंत अंबानी का वो सपना अब 28 साल की उम्र में पूरा हो रहा है। शादी से ठीक पहले अनंत ने 'वनतारा प्रोजेक्ट' को लांच किया है। ये एक तरह से एनिमल किंगडम है।

Image credits: Social media
Hindi

वनतारा प्रोजेक्ट के तहत हाथियों के लिए किचन में बनेगा खाना

वनतारा प्रोजेक्ट के तहत देश-दुनिया के जानवरों को न सिर्फ बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि हाथियों के लिए किचन में खाना बनेगा। उन्हें नहाने के लिए जकूजी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Image credits: Social media
Hindi

आखिर क्या है वनतारा का मतलब?

बता दें कि 'वनतारा' का मतलब जंगल का तारा है। अनंत अंबानी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में मगरमच्छ से लेकर भालू, गेंडा, बाघ, जैसे जानवरों को वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर दी जाएगी।

Image credits: Social media
Hindi

वनतारा में पशुओं के लिए अलग से बनवाया अस्पताल

दुनियाभर के तमाम वेटेरनरी डॉक्टर वनतारा प्रोजेक्ट में रहने वाले जानवरों का इनका इलाज करेंगे। पशुओं के लिए अलग से एक अस्पताल बनाया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

वनतारा में जानवरों की देखभाल के लिए कुल 2100 कर्मचारी

जामनगर रिफाइनरी काम्प्लेक्स की 3 हजार एकड़ जमीन को अनंत अंबानी ने 200 हाथियों की देखभाल के लिए 500 से ज्यादा ट्रेंड कर्मचारी रखे हैं। वनतारा में कुल 2100 कर्मचारी रखे गए हैं। 

Image Credits: Social media