Hindi

अंबानी के अलावा भारत में सिर्फ 2 लोगों के पास है ये CAR, जानें कीमत

Hindi

मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शॉपिंग करने पहुंचे अनंत अंबानी

अनंत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो होनेवाली पत्नी राधिका मर्चेंट संग लग्जरी रॉल्स-रॉयस कलिनन कार में बैठकर शॉपिंग करने पहुंचे।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज कलर की रॉल्स-रॉयस कलिनन से दुबई मॉल पहुंचे अनंत अंबानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने दुबई में शॉपिंग की। दोनों टाइट सिक्योरिटी के बीच ऑरेंज कलर की रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बेज में बैठकर दुबई मॉल पहुंचे।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत अंबानी की कार के पीछे चल रहा था 20 गाड़ियों का काफिला

अनंत अंबानी की इस लग्जरी कार के आगे-पीछे 20 गाड़ियों का काफिला नजर आया। बता दें कि रॉल्स-रॉयस कलिनन बेहद लग्जरी कार है, जो भारत में चुनिंदा लोगों के पास ही है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी के अलावा भारत में सिर्फ इन 2 लोगों के पास है ये लग्जरी CAR

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में रॉल्स-रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan Black Badge) अनंत अंबानी के अलावा शाहरुख खान और हैदराबाद के व्यापारी नसीर खान के पास ही है।

Image credits: Exotic Cars Dubai
Hindi

10 करोड़ है रॉल्स-रॉयस कलिनन की कीमत

रॉल्स-रॉयस कलिनन कार भारत में 2020 में लॉन्च हुई थी। इसकी कीमत करीब 8.2 करोड़ रुपये है। टैक्स मिलाकर ये 10 करोड़ रुपये की आती है।

Image credits: Instagram/protectivefilmsolutions
Hindi

रॉल्स-रॉयस कलिनन की टॉप स्पीड 250 Km/h

6.7 लीटर के V12 इंजन के साथ आने वाली रॉल्स-रॉयस कलिनन 563 bhp और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 250 Km/h है।

Image credits: ZigWheels
Hindi

12 जुलाई को मुंबई में होगी अनंत-राधिका की शादी

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई, 2024 को होगी। हाल ही में 1-3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंची थीं तमाम बड़ी हस्तियां

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इसमें इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया था, जिसके बदले उन्हें 74 करोड़ रुपए दिए गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में खर्च हुए थे 1000 करोड़ रुपए

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मार्क जकरबर्ग, बिल गेट्स के अलावा कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फंक्शन में करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

Image credits: Instagram

बैंक लॉकर से जुड़ी 7 बातें जरूरी जानें, वरना होगा नुकसान

बाजार खुलते ही 8% टूटा इस बैंक का शेयर, जानें अभी पैसा लगाना होगा सही?

दिल्ली-मुंबई से लेकर यूपी-बिहार तक, जानें नवरात्रि से पहले Gold का रेट

प्यार में टूट गया दिल, न लें टेंशन..अब ब्रेकअप से उबरने मिलेगी छुट्टी