8 अप्रैल को बाजार खुलते ही बंधन बैंक का शेयर टूट गया। इसमें अचानक 8% से ज्यादा की गिरावट आ गई। देखते ही देखते स्टॉक 179 रुपए पर आ गया।
हालांकि, बाद में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के स्टॉक में कुछ रिकवरी हुई। लेकिन फिलहाल ये 5% की गिरावट के साथ 187 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह Bandhan Bank के CEO और फाउंडर चंद्रशेखर घोष का बोर्ड से इस्तीफा देना है।
Bandhan Bank की ओर से बीते शुक्रवार को कहा गया था कि उसके CEO चंद्रशेखर घोष 9 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा बैंक के बोर्ड को भेज दिया है।
इसके साथ ही ग्लोबल रेटिंग एजेंसी जेफरीज ने भी बंधन बैंक के शेयर टारगेट प्राइस को 40% तक घटा दिया। इन खबरों के चलते सोमवार को बाजार खुलते ही बंधन बैंक का Stock धराशायी हो गया।
जेफरीज ने बंधन बैंक की रेटिंग को 'Buy' से डाउनग्रेड कर दिया है। साथ ही इसे अंडरपरफॉर्म कैटेगरी में डाल दिया है। शेयर के टारगेट प्राइस को भी 40 प्रतिशत घटाकर 170 रुपये कर दिया है।
जेफरीज के रेटिंग घटाने और बैंक मैनेजमेंट में होनेवाले बदलाव को देखते हुए निवेशकों को फिलहाल Bandhan Bank के शेयर से दूर ही रहना चाहिए।
बंधन बैंक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 272 रुपए, जबकि 52 वीक लो लेवल 173 रुपए है। पिछले 6 महीने में शेयर करीब 24% तक टूट चुका है।