बाजार खुलते ही 8% टूटा इस बैंक का शेयर, जानें अभी पैसा लगाना होगा सही?
Hindi

बाजार खुलते ही 8% टूटा इस बैंक का शेयर, जानें अभी पैसा लगाना होगा सही?

Bandhan Bank के शेयर में भारी गिरावट
Hindi

Bandhan Bank के शेयर में भारी गिरावट

8 अप्रैल को बाजार खुलते ही बंधन बैंक का शेयर टूट गया। इसमें अचानक 8% से ज्यादा की गिरावट आ गई। देखते ही देखते स्टॉक 179 रुपए पर आ गया।

Image credits: freepik
शुरुआती गिरावट के बाद कुछ हद तक रिकवर हुआ Stock
Hindi

शुरुआती गिरावट के बाद कुछ हद तक रिकवर हुआ Stock

हालांकि, बाद में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के स्टॉक में कुछ रिकवरी हुई। लेकिन फिलहाल ये 5% की गिरावट के साथ 187 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
क्यों टूटा Bandhan Bank का शेयर?
Hindi

क्यों टूटा Bandhan Bank का शेयर?

शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह Bandhan Bank के CEO और फाउंडर चंद्रशेखर घोष का बोर्ड से इस्तीफा देना है।

Image credits: freepik
Hindi

बैंक के CEO चंद्रशेखर घोष ने बोर्ड को भेजा इस्तीफा

Bandhan Bank की ओर से बीते शुक्रवार को कहा गया था कि उसके CEO चंद्रशेखर घोष 9 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा बैंक के बोर्ड को भेज दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

जेफरीज ने बंधन बैंक के शेयर टारगेट को घटाया

इसके साथ ही ग्लोबल रेटिंग एजेंसी जेफरीज ने भी बंधन बैंक के शेयर टारगेट प्राइस को 40% तक घटा दिया। इन खबरों के चलते सोमवार को बाजार खुलते ही बंधन बैंक का Stock धराशायी हो गया।

Image credits: freepik
Hindi

बंधन बैंक की रेटिंग को 'Buy' से किया डाउनग्रेड

जेफरीज ने बंधन बैंक की रेटिंग को 'Buy' से डाउनग्रेड कर दिया है। साथ ही इसे अंडरपरफॉर्म कैटेगरी में डाल दिया है। शेयर के टारगेट प्राइस को भी 40 प्रतिशत घटाकर 170 रुपये कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

अब क्या करें निवेशक?

जेफरीज के रेटिंग घटाने और बैंक मैनेजमेंट में होनेवाले बदलाव को देखते हुए निवेशकों को फिलहाल Bandhan Bank के शेयर से दूर ही रहना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

6 महीने में 24 प्रतिशत टूट चुका है Bandhan Bank का शेयर

बंधन बैंक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 272 रुपए, जबकि 52 वीक लो लेवल 173 रुपए है। पिछले 6 महीने में शेयर करीब 24% तक टूट चुका है।

Image credits: freepik

दिल्ली-मुंबई से लेकर यूपी-बिहार तक, जानें नवरात्रि से पहले Gold का रेट

प्यार में टूट गया दिल, न लें टेंशन..अब ब्रेकअप से उबरने मिलेगी छुट्टी

इस हफ्ते मोटी कमाई कराएंगे ये 9 शेयर, चेक करें आपके पास हैं या नहीं

मामा मुकेश अंबानी से कम नहीं भांजी नयनतारा, चला रहीं 40000 Cr की कंपनी