Hindi

प्यार में टूट गया दिल, न लें टेंशन..अब ब्रेकअप से उबरने मिलेगी छुट्टी

Hindi

कई बार छुट्टियां मांगने में होती है झिझक

हर कंपनी अपने कर्मचारियों की सुविधा के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियां देती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसी वजहें होती हैं, जिनमें छुट्टियां मांगने में संकोच होता है।

Image credits: freepik
Hindi

भारत की एक कंपनी ने लागू की ब्रेकअप लीव पॉलिसी

लेकिन भारत की एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी स्टॉक ग्रो (StockGro) ने अपने कर्मचारियों को अब ब्रेकअप (Break Up Leave) लीव देने की बात कही है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रेकअप लीव पॉलिसी के तहत छुट्टी लेने पर नहीं होगा सवाल-जवाब

स्टॉक ग्रो ने ब्रेकअप के कठिन दौर में कर्मचारियों का सपोर्ट करने के लिए नई लीव पॉलिसी शुरू की है। इसके तहत छुट्टी लेने वालों से न कोई सवाल-जवाब होंगे और न ही कोई सबूत देना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

कर्मचारियों को रिश्ता टूटने के बाद रिकवर होने में मिलेगी मदद

कंपनी का कहना है कि ब्रेक अप लीव पॉलिसी से कर्मचारियों को रिश्ता टूटने के बाद दोबारा रिवाइव होने में मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि हम अपने कर्मचारियों का दर्द समझ सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कर्मचारियों के मुश्किल वक्त में हम उनके साथ

इस लीव पॉलिसी के जरिए हम अपने कर्मचारियों के मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहना चाहते हैं। हमें अपने हर एक एम्प्लाई की फिक्र है।

Image credits: freepik
Hindi

कितने दिन की होगी ब्रेकअप लीव

बता दें कि StockGro कंपनी में नई लीव पॉलिसी के तहत कर्मचारी एक हफ्ते की छुट्टी ले सकता है। ब्रेकअप लीव के लिए अप्लाई करने पर उससे कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

बढ़ा भी सकते हैं Breakup Leave

इतना ही नहीं, अगर कर्मचारी चाहे तो वो 7 दिन के बाद मैनेजमेंट से बात कर अपनी छुट्टी बढ़वा भी सकता है। कंपनी के मुताबिक, इस लीव पॉलिसी से कर्मचारी तनाव के बाद बेहतर काम कर सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की जानकारी देती है StockGro

बता दें कि StockGro कंपनी एक प्रीमियम फिनटेक फर्म है, जो ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की जानकारी देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के पास करीब 3 करोड़ यूजर्स हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कर्मचारियों की पर्सनल प्रॉब्लम में भी हम उनके साथ

कंपनी के फाउंडर अजय लखोटिया के मुताबिक, हमारे कर्मचारी परिवार की तरह हैं। इसलिए उनकी पर्सनल लाइफ की प्रॉब्लम में भी हम उनके साथ खड़े रहना चाहते हैं। ये लीव पॉलिसी इसी का हिस्सा है।

Image Credits: freepik