Hindi

Penny Stocks देख ललचाए मन तो जरा ठहरिए, पहले जान लें पूरी हकीकत

Hindi

पेनी स्टॉक क्या होता है

पेनी स्टॉक बेहद सस्ते होते हैं। इन्हें भंगार शेयर या चवन्नी स्टॉक भी कहते हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे स्टॉक रहें, जिन्होंने 200% से 2000% तक का जबरदस्त रिटर्न भी दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितने सस्ते शेयर पेनी स्टॉक

पेनी स्टॉक की कोई तय परिभाषा नहीं है। बस कम दाम वाले शेयर इस कैटेगरी में आते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 10-15 रुपये तक के शेयर पेनी स्टॉक्स की कैटेगरी में आ सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पेनी स्टॉक लेकर क्या है भ्रम

बहुत लोगों को लगता है कि पेनी स्टॉक में कम पैसे लगा ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं लेकिन हकीकत कुछ और है। पेनी स्टॉक्स में इक्का-दुक्का लोग ही पैसे कमा पाते हैं, बाकी नुकसान ही उठाते है

Image credits: freepik
Hindi

पेनी स्टॉक देख न ललचाएं

पेनी स्टॉक्स की कंपनियों का वैल्यूएशन काफी कम होता है। इनके फंडामेंटल्स चेक करने पर पता चलेगा कि टर्नओवर भी मामूली है। शेयर कम दाम के होते हैं तो नए निवेशक कभी न कभी फंस जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पेनी स्टॉक ऑपरेट होते हैं

पेनी स्टॉक की कंपनियों का वैल्यूएशन कम होने से शेयरों को ऑपरेट करना आसान है। हर्षद मेहता ने ऐसे ही पैसे बनाए थे। सेबी सख्त है लेकिन छोटे-बड़े लेवल पर इन्हें ऑपरेट किया जा सकता है

Image credits: Pexels
Hindi

पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाना कितना सही

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेनी स्टॉक की कंपनी के बारें में पूरी रिसर्च करें। कंपनी की वेबसाइट देखें। इससे कंपनी की हालत का अंदाजा लग जाएगा और समझ आ जाएगा कि निवेश करना है या नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

पेनी स्टॉक में पैसा लगाएं या नहीं

पेनी स्टॉक ही नहीं किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले कंपनी के बारें में अच्छे से रिसर्च करें। उसका रिकॉर्ड चेक करें। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही किसी भी स्टॉक में पैसा लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पेनी स्टॉक में सबसे बड़ा खतरा क्या है

पेनी स्टॉक में निवेश बहुत ज्यादा जोखिम भरा है। जब बाजार चढ़ता है तब लोग शेयर खरीदने लगते हैं, गिरावट आने पर शेयर बिकना मुश्किल हो जाता है। शेयर के वैल्यू भी तेजी से कम हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

पेनी स्टॉक में फंस भी सकते हैं

कई बार पेनी स्टॉक में फंसाया भी जाता है। कई वेबसाइट्स पर कई गुना रिटर्न वाले दावे देखकर लोग उस स्टॉक में पैसा लगा देते हैं। कई यूट्यब चैनल पर भी इस तरह के खेल चल रहे हैं, इनसे बचें

Image credits: freepik
Hindi

इस तरह के पेनी स्टॉक से दूर रहें

वैसे तो पेनी स्टॉक से दूर रहना चाहिए लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिनमें गलती से भी निवेश नहीं करना चाहिए। जिनमें बार-बार अपर या लोअर सर्किट लगता हो, उनसे दूर रहने में ही भलाई है।

Image Credits: freepik