फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। एलन मस्क अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर यानी 15.57 लाख करोड़ से ज्यादा हो गई है। अब वह दुनिया के तीसरे सबसे रईस इंसान बन गए हैं।
टेस्ला के मालिक एलन मस्क के पास अब 181 बिलियन डॉलर यानी 15.07 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं, जहां मार्च की शुरुआत में पहले नंबर पर थे
साल 2024 में मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 58.9 बिलियन डॉलर यानी 4.90 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है तो वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ में 48.4 बिलियन डॉलर यानी 4.03 लाख करोड़ से ज्यादा कमी आई है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट में नंबर-1 पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। उनकी नेटवर्थ 18.57 बिलियन डॉलर हैं। दूसरे नंबर पर अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस हैं। जिनकी नेटवर्थ 17.24 बिलियन डॉलर हैं।
साल 2024 में टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई है, इससे मस्क की नेटवर्थ कम हुई है। टेस्ला के कम कीमत वाली कार को लाने के प्लान को रद्द करने के बाद शेयर 33.62% तक गिर चुके हैं।
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के शेयर में इस साल अब तक 52.28 प्रतिशत की तेजी से आगे बढ़े हैं। जिसकी वजह से मेटा S&P 500 में सबसे जबरदस्त परफॉर्म करने वाली 5वीं कंपनी बन गई है।