अगर आप पहली बार एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो सबसे पहले रिसर्च करें और अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें। इसके बीना पैसा लगाना रिस्की हो सकता है।
म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी भी SIP का अच्छा रिटर्न देखकर पैसा लगाना नुकसान भी करवा सकता है।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसआईपी को कभी भी बीच में बंद या चालू नहीं करना चाहिए। इसका आपको अच्छा रिटर्न नहीं मिलेगा, कई बार तो अपना ही पैसा डूब सकता है।
एक्सपर्ट्स की सलाह है कि SIP में जब भी पैसा लगाएं तो हमेशा अलग-अलग फंड और सेक्टर्स में ही निवेश करें। इससे किसी एक फंड के निवेटिव होने पर पोर्टफोलियो पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसआईपी में निवेश न तो बहुत ज्यादा और ना ही बहुत कम होना चाहिए। अपने वित्तीय लक्ष्य और जोखिम के हिसाब से ही निवेश करना चाहिए।
पहली बार SIP करने जा रहे हैं तो सबसे पहले एक बढ़िया ब्रोकरेज ऐप चुनें और फिर KYC पूरी करने के बाद वैरिफिकेशन करें और नया अकाउंट बनाकर एसआईपी के जरिए निवेश करें।