Hindi

Arun Govil : रामायण के 'राम' की तरह आप भी करें निवेश, जमकर कमाएं पैसा

Hindi

कहां से चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल

रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभा घर-घर फेमस हुए अरुण गोविल बीजेपी के टिकट पर मेरठ से लोकसभा के चुनावी मैदान में हैं।

Image credits: social media
Hindi

अरुण गोविल का चुनावी हलफनामा

अरुण गोविल ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। उनके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में रियल एस्‍टेट से लेकर म्‍यूचुअल फंड तक में निवेश शामिल है।

Image credits: instagram
Hindi

रियल एस्टेट में अरुण गोविल का निवेश

अरुण गोविल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास पुणे में प्‍लॉट, मुंबई में ऑफिस और बैंक बैलेंस से लेकर मर्सिडीज कार तक है। इसका मतलब वह रियल एस्टेट में निवेश किए हुए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

म्यूचुअल फंड में अरुण गोविल का भरोसा

चुनावी हलफनामे में अरुण गोविल ने बताया है कि उन्होंने शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपए और म्‍यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपए निवेश किया है, इसका मतलब उन्हें म्यूचुअल फंड की ताकत पता है

Image credits: Social Media
Hindi

म्‍यूचुअल फंड का पहला फायदा

छोटी रकम यानी 100-500 रुपए से निवेश कर सकते हैं। तमाम म्‍यूचुअल फंड्स में सिर्फ 100 रुपए महीने की SIP कर सकते हैं। इसमें हफ्ते, महीने, तिमाही या सालाना निवेश भी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

म्‍यूचुअल फंड का दूसरा फायदा

शेयर में निवेश की तुलना में म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश कम जोखिम भरा है। SIP से निवेश कॉस्‍ट एवरेजिंग पर काम करता है। मार्केट गिरने पर ज्यादा यूनिट्स मिलेगा, तेजी पर यूनिट्स कम होगी।

Image credits: freepik
Hindi

म्‍यूचुअल फंड का तीसरा फायदा

SIP में लॉन्‍ग टर्म का निवेश करने पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। मतलब सिर्फ निवेश वाली रकम पर ही नहीं पहले से मिले रिटर्न पर भी रिटर्न आपको मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

म्‍यूचुअल फंड का चौथा फायदा

Mutual Fund से किसी भी एसेट क्‍लास में निवेश कर सकते हैं। गोल्ड, डेट फंड, रियल एस्‍टेट में निवेश कर सकते हैं। SIP के अलावा Lumpsum एकमुश्‍त रकम भी निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

म्‍यूचुअल फंड का पांचवा फायदा

म्‍यूचुअल फंड में निवेश काफी आसान है। सिर्फ KYC पूरी कर भरोसेमंद मोबाइल ऐप से निवेश कर सकते हैं। यह पारदर्शी प्रक्रिया है। आपका कितना पैसा कहां निवेश है, ऑनलाइन देख सकते हैं।

Image Credits: Getty