कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) 6 साल की उम्र से ही आध्यात्म में रमी हैं। उनकी मधुर आवाज और सरलता का हर कोई कायल है। उनकी कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का जन्म कोलकाता में हुआ था। बचपन में डांसर बनना चाहती थी लेकिन परिवार को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था तो उसे छोड़ अध्यात्म में मन रमा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी एक कथा के लिए करीब 9.5 लाख रुपए लेती हैं। इसमें 4.25 लाख रुपए एडवांस और बाकी कथा के बाद लेती हैं। यूट्यूब से भी उनकी करोड़ों कमाई होती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान करती हैं। उनकी नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपए ही है।
कथावाचक जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान से जुड़ी हैं। अपनी फीस का आधा हिस्सा यहीं दान कर सकती हैं। जो गरीबों और विकलांग बच्चों की मदद का काम करती है।
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और वृक्षारोपण जैसे अभियानों के लिए भी जया किशोरी दान किया करती हैं।
हाल ही में 'द लल्लनटॉप' से इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया कि 'मेरे ईयर रिंग्स नकली हैं। मैं 200-500 रुपए का झुमका पहनती हूं। खुद जाकर नॉर्मल स्टॉल्स से 10-15 खरीद लाती हूं।'