Hindi

करोड़ों की मालकिन जया किशोरी के ईयररिंग्स की कीमत उड़ा देगी होश

Hindi

बेहद फेमस हैं जया किशोरी

कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) 6 साल की उम्र से ही आध्यात्म में रमी हैं। उनकी मधुर आवाज और सरलता का हर कोई कायल है। उनकी कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी कहां की रहने वाली हैं

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का जन्म कोलकाता में हुआ था। बचपन में डांसर बनना चाहती थी लेकिन परिवार को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था तो उसे छोड़ अध्यात्म में मन रमा लिया।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की फीस कितनी है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी एक कथा के लिए करीब 9.5 लाख रुपए लेती हैं। इसमें 4.25 लाख रुपए एडवांस और बाकी कथा के बाद लेती हैं। यूट्यूब से भी उनकी करोड़ों कमाई होती है।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी कितनी अमीर हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान करती हैं। उनकी नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपए ही है।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी कहां दान करती हैं

कथावाचक जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान से जुड़ी हैं। अपनी फीस का आधा हिस्सा यहीं दान कर सकती हैं। जो गरीबों और विकलांग बच्चों की मदद का काम करती है।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी यहां भी देती हैं पैसा

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और वृक्षारोपण जैसे अभियानों के लिए भी जया किशोरी दान किया करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी के झुमके की कीमत

हाल ही में 'द लल्लनटॉप' से इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया कि 'मेरे ईयर रिंग्स नकली हैं। मैं 200-500 रुपए का झुमका पहनती हूं। खुद जाकर नॉर्मल स्टॉल्स से 10-15 खरीद लाती हूं।'

Image credits: social media

Gold Rate: चैत्र नवरात्रि पर पहली बार सोना इतना महंगा, जानिए आज का रेट

LIC की इस पॉलिसी में रोज जमा करें 150 रु, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 Lac

नोट छापण की मशीन बना Adani का ये शेयर, 1 साल में दिया 350% रिटर्न

20 रुपए का प्रीमियम, 2 लाख इंश्‍योरेंस कवर, सबसे सस्ता ये बीमा पॉलिसी