करोड़ों की मालकिन जया किशोरी के ईयररिंग्स की कीमत उड़ा देगी होश
Business News Apr 05 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
बेहद फेमस हैं जया किशोरी
कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) 6 साल की उम्र से ही आध्यात्म में रमी हैं। उनकी मधुर आवाज और सरलता का हर कोई कायल है। उनकी कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी कहां की रहने वाली हैं
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का जन्म कोलकाता में हुआ था। बचपन में डांसर बनना चाहती थी लेकिन परिवार को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था तो उसे छोड़ अध्यात्म में मन रमा लिया।
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी की फीस कितनी है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी एक कथा के लिए करीब 9.5 लाख रुपए लेती हैं। इसमें 4.25 लाख रुपए एडवांस और बाकी कथा के बाद लेती हैं। यूट्यूब से भी उनकी करोड़ों कमाई होती है।
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी कितनी अमीर हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान करती हैं। उनकी नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपए ही है।
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी कहां दान करती हैं
कथावाचक जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान से जुड़ी हैं। अपनी फीस का आधा हिस्सा यहीं दान कर सकती हैं। जो गरीबों और विकलांग बच्चों की मदद का काम करती है।
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी यहां भी देती हैं पैसा
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और वृक्षारोपण जैसे अभियानों के लिए भी जया किशोरी दान किया करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी के झुमके की कीमत
हाल ही में 'द लल्लनटॉप' से इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया कि 'मेरे ईयर रिंग्स नकली हैं। मैं 200-500 रुपए का झुमका पहनती हूं। खुद जाकर नॉर्मल स्टॉल्स से 10-15 खरीद लाती हूं।'