Hindi

नोट छापण की मशीन बना Adani का ये शेयर, 1 साल में दिया 350% रिटर्न

Hindi

सरपट भाग रहे Adani ग्रुप के सभी शेयर

हिंडनबर्ग केस में अडानी ग्रुप को क्लीनचिट मिलने के बाद कंपनी के सभी शेयर सरपट दौड़ रहे हैं। लेकिन Adani Power ने तो सबको पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

1 साल में Adani Power ने दिया 350% का रिटर्न

पिछले 1 साल में Adani Power ने निवेशकों को 350% का बंपर रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक लो 185 रुपए था, वहीं 4 अप्रैल को इसने 646 रुपए का 52 वीक हाई बना लिया।

Image credits: Getty
Hindi

5 दिन में ही Adani Power के शेयर में 22% से ज्यादा तेजी

पिछले 5 दिनों में ही Adani Power के शेयर में 22 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। बीते एक महीने की बात करें तो इस शेयर ने 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

4 साल पहले महज 26 रुपए का था Adani Power

4 साल पहले यानी अप्रैल, 2020 में Adani Power के शेयर की कीमत महज 26 रुपए थी। वहीं, वर्तमान में ये 642 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

4 साल में 1 लाख रुपए के बना दिए 25 लाख

यानी पिछले 4 साल में Adani Power का शेयर 25 गुना तक बढ़ चुका है। अगर किसी ने तब इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किा होगा तो आज उसकी कीमत 25 लाख रुपए हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

अडानी पावर का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़

वर्तमान में अडानी पावर का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: Getty
Hindi

4 अप्रैल को 3.91% तेजी के साथ 642 रुपए पर हुआ बंद

4 अप्रैल को इंट्रा डे में Adani Power के शेयर ने 627 से 646 रुपए के लेवल के बीच कारोबार किया। आखिर में ये 3.91% की तेजी के साथ 642 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik

20 रुपए का प्रीमियम, 2 लाख इंश्‍योरेंस कवर, सबसे सस्ता ये बीमा पॉलिसी

क्या राजनीतिक पार्टियां भी देती हैं इनकम टैक्स, जानें क्या है नियम

पति चलाते थे Taxi, मौत के बाद संभाला बिजनेस और अपने दम पर बनीं अरबपति

कहां निवेश करते हैं राहुल गांधी, जानें किन शेयरों पर लगाया दांव