हिंडनबर्ग केस में अडानी ग्रुप को क्लीनचिट मिलने के बाद कंपनी के सभी शेयर सरपट दौड़ रहे हैं। लेकिन Adani Power ने तो सबको पीछे छोड़ दिया है।
पिछले 1 साल में Adani Power ने निवेशकों को 350% का बंपर रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक लो 185 रुपए था, वहीं 4 अप्रैल को इसने 646 रुपए का 52 वीक हाई बना लिया।
पिछले 5 दिनों में ही Adani Power के शेयर में 22 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। बीते एक महीने की बात करें तो इस शेयर ने 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
4 साल पहले यानी अप्रैल, 2020 में Adani Power के शेयर की कीमत महज 26 रुपए थी। वहीं, वर्तमान में ये 642 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
यानी पिछले 4 साल में Adani Power का शेयर 25 गुना तक बढ़ चुका है। अगर किसी ने तब इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किा होगा तो आज उसकी कीमत 25 लाख रुपए हो चुकी है।
वर्तमान में अडानी पावर का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है।
4 अप्रैल को इंट्रा डे में Adani Power के शेयर ने 627 से 646 रुपए के लेवल के बीच कारोबार किया। आखिर में ये 3.91% की तेजी के साथ 642 रुपए पर बंद हुआ।