Hindi

पति चलाते थे Taxi, मौत के बाद संभाला बिजनेस और अपने दम पर बनीं अरबपति

Hindi

फोर्ब्स की लिस्ट में हुई भारत के 25 नए अरबपतियों की एंट्री

फोर्ब्स ने हाल ही में भारतीय अरबपतियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 25 नए बिजनेसमैन की एंट्री हुई है। इस लिस्ट में एक नाम लैंडमार्क ग्रुप की प्रमुख रेणुका जगतियानी का भी है।

Image credits: Arabian business
Hindi

भारतीय अरबपतियों में 44वें नंबर पर रेणुका जगतियानी

रेणुका जगतियानी भारत के अमीरों की लिस्ट में 44वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 4.8 बिलियन डॉलर (40,000 करोड़ रुपए) आंकी गई है।

Image credits: Social media
Hindi

कभी लंदन की सड़कों पर CAB चलाते थे रेणुका के पति

एक वक्त था, जब रेणुका जगतियानी के पति मिकी लंदन की सड़कों पर कैब चलाया करते थे। मिकी 1970 के दशक में लंदन में एक कैब ड्राइवर थे।

Image credits: MSN
Hindi

धीरे-धीरे रेणुका के पति ने खाड़ी देशों में खड़ा किया बिजनेस

बाद में मिकी जगतियानी ने यहीं से 1973 में बहरीन और उसके बाद दुबई चले गए और अपना बिजनेस खड़ा किया। शुरुआत में वो अपने भाई की खिलौने की दुकान संभालते थे।

Image credits: Social media
Hindi

पति के साथ मिलकर रेणुका ने रखी Landmark Group की नींव

धीरे-धीरे मिकी ने खिलौनों के आउटलेट्स बढ़ाने का काम किया और बिजनेस चल निकला। बाद में वो दुबई चले गए और वहां पत्नी रेणुका के साथ मिलकर लैंडमार्क ग्रुप शुरू किया।

Image credits: Social media
Hindi

मिडिल ईस्ट और आसपास के देशों में बढ़ाया कारोबार

Landmark Group के जरिए मिकी जगतियानी ने मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया में फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर समेत होटल बिजनेस में अपने कारोबार को बढ़ाया।

Image credits: Linkedin
Hindi

पति की मौत के बाद रेणुका ने पूरी तरह संभाला बिजनेस

26 मई 2023 को 70 साल की उम्र में मिकी जगतियानी का निधन हो गया। इसके बाद उनकी पत्नी रेणुका ने कारोबार की कमान पूरी तरह अपने हाथों में ली।

Image credits: Social media
Hindi

लैंडमार्क ग्रुप में 45 हजार से ज्यादा कर्मचारी

रेणुका के तीन बच्चे आरती, निशा और राहुल लैंडमार्क ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। लैंडमार्क ग्रुप में 45 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। 

Image Credits: stylemonger