अगर आप भी बच्चे की पैदाइश के बाद से ही उसके भविष्य को लेकर फिक्रमंद हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।
LIC की 'जीवन तरुण पॉलिसी' एक ऐसी योजना है, जिसमें बच्चे के नाम हर दिन 150 रुपए का निवेश कर मैच्योरिटी पर एक अच्छी खासी इकट्ठा कर सकते हैं।
जीवन तरुण पॉलिसी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह इंडीविजुअल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसमें निवेश पर बीमा सुरक्षा और सेविंग दोनों का फायदा मिलता है।
LIC की जीवन तरुण पॉलिसी के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 महीने से ज्यादा और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। इससे ज्यादा की उम्र वाले बच्चों के लिए यह प्लान नहीं मिल सकता।
बच्चे की उम्र 25 साल होने के बाद यह पॉलिसी मैच्योर होती है और इसके सारे लाभ लिए जा सकते हैं। हालांकि, प्रीमियम का भुगतान 20 साल की उम्र तक ही करना होता है।
अगर कोई शख्स अपने 12 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे कम से कम 5 लाख रुपए का सम अश्योर्ड मिलेगा और पॉलिसी की अवधि 13 साल होगी।
LIC के फाइनेंशियल एडवाइजर अशोक रात्रे के मुताबिक, कोई शख्स 1 साल के बच्चे के लिए जीवन तरुण पॉलिसी लेता है और रोजाना 150 रुपए निवेश करता है तो साल के 54000 रुपए इन्वेस्ट होंगे।
अगर वो सालाना प्रीमियम का ऑप्शन चुनता है तो उसे बच्चे की 19 साल की उम्र तक प्रीमियम देना होगा। यह प्रीमियम 10 लाख के करीब होगा।
वहीं, मैच्योरिटी के वक्त 25 साल की उम्र होने पर पॉलिसी धारक को लगभग 28 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें सम अश्योर्ड 12 लाख और मेन बोनस 12 लाख के अलावा फाइनल एडिशनल बोनस 4 लाख भी शामिल है।