Hindi

LIC की इस पॉलिसी में रोज जमा करें 150 रु, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 Lac

Hindi

बच्चों के भविष्य के लिए LIC का सबसे बेहतर प्लान

अगर आप भी बच्चे की पैदाइश के बाद से ही उसके भविष्य को लेकर फिक्रमंद हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

Image credits: freepik
Hindi

LIC की 'जीवन तरुण पॉलिसी' में हर रोज करें 150 रुपए का निवेश

LIC की 'जीवन तरुण पॉलिसी' एक ऐसी योजना है, जिसमें बच्चे के नाम हर दिन 150 रुपए का निवेश कर मैच्योरिटी पर एक अच्छी खासी इकट्ठा कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है LIC की जीवन तरुण पॉलिसी

जीवन तरुण पॉलिसी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह इंडीविजुअल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसमें निवेश पर बीमा सुरक्षा और सेविंग दोनों का फायदा मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

कितनी उम्र के बच्चों के लिए है जीवन तरुण पॉलिसी

LIC की जीवन तरुण पॉलिसी के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 महीने से ज्यादा और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। इससे ज्यादा की उम्र वाले बच्चों के लिए यह प्लान नहीं मिल सकता।

Image credits: Social media
Hindi

25 साल की उम्र में मैच्योर होती है पॉलिसी

बच्चे की उम्र 25 साल होने के बाद यह पॉलिसी मैच्योर होती है और इसके सारे लाभ लिए जा सकते हैं। हालांकि, प्रीमियम का भुगतान 20 साल की उम्र तक ही करना होता है।

Image credits: Getty
Hindi

12 साल के बच्चे के लिए 5 लाख का सम अश्योर्ड

अगर कोई शख्स अपने 12 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे कम से कम 5 लाख रुपए का सम अश्योर्ड मिलेगा और पॉलिसी की अवधि 13 साल होगी।

Image credits: Getty
Hindi

1 साल की उम्र से करते हैं निवेश तो कितना रिटर्न

LIC के फाइनेंशियल एडवाइजर अशोक रात्रे के मुताबिक, कोई शख्स 1 साल के बच्चे के लिए जीवन तरुण पॉलिसी लेता है और रोजाना 150 रुपए निवेश करता है तो साल के 54000 रुपए इन्वेस्ट होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

19 साल की उम्र तक देना होगा प्रीमियम

अगर वो सालाना प्रीमियम का ऑप्शन चुनता है तो उसे बच्चे की 19 साल की उम्र तक प्रीमियम देना होगा। यह प्रीमियम 10 लाख के करीब होगा।

Image credits: Getty
Hindi

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख रुपए

वहीं, मैच्योरिटी के वक्त 25 साल की उम्र होने पर पॉलिसी धारक को लगभग 28 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें सम अश्योर्ड 12 लाख और मेन बोनस 12 लाख के अलावा फाइनल एडिशनल बोनस 4 लाख भी शामिल है।

Image Credits: Social media