8 उपाय दिलाएंगे होम लोन से छुटकारा, नहीं बढ़ेगा EMI का बोझ
Hindi

8 उपाय दिलाएंगे होम लोन से छुटकारा, नहीं बढ़ेगा EMI का बोझ

1. एकमुश्त पेमेंट करें
Hindi

1. एकमुश्त पेमेंट करें

होम लोन अगर जल्दी चुकाना चाहते हैं तो लोन लेने से पहले जितना ज्यादा हो सके, उतना डाउन पेमेंट कर दें। इससे ब्याज कम देना होगा और EMI भी कम आएगी।

Image credits: Freepik
2. कम समय के लिए लें लोन
Hindi

2. कम समय के लिए लें लोन

होम लोन से जल्दी छुटकारा पाना है तो 20 साल की बजाय 15 साल का ऑप्शन चुने। इससे ज्यादा EMI तो आएगी लेकिन कर्ज भी जल्दी खत्म होगा और ब्याज की बचत हो जाएगी।

Image credits: Freepik
3. मंथली एक्स्ट्रा पेमेंट करें
Hindi

3. मंथली एक्स्ट्रा पेमेंट करें

हर महीने EMI के साथ कुछ एक्स्ट्रा पेमेंट करें। हर महीने थोड़ा ज्यादा पेमेंट करने से लोन के मूलधन में काफी कमी आती है और रीपेमेंट पीरियड भी कम हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. कम ब्याज पर ट्रांसफर करें लोन

जिस भी बैंक से लोन लिया है, वह ज्यादा ब्याज ले रहा है तो कम ब्याज के लिए किसी नए बैंक में होम लोन ट्रांसफर करें। इससे मंथली पेमेंट और लोन पीरियड भुगतान ब्याज में कमी आ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. दो-दो हफ्ते का ऑप्शन चुनें

कुछ बैंक दो-दो हफ्ते पर पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। इससे सालाना पेमेंट्स की संख्या बढ़ जाती है और रिपेमेंट प्रक्रिया आसान हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. बोनस के पैसे से चुकाएं लोन

अगर बोनस, टैक्स रिफंड या कहीं और से पैसा आपके पास आता है तो उसे कहीं और इस्तेमाल करने की बजाया होम लोन चुकाने में लगाएं। इससे बकाया रकम कम होगी और ब्याज की बचत होगी।

Image credits: Getty
Hindi

7. नया कर्ज न लें

अगर आप होम लोन चुका रहे हैं तो कोई नया कर्ज लेने से बचें। इससे ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा और आप रिलैक्स रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

8. बजट का रेगुलर आंकलन करें

हमेशा अपने बजट का आंकलन करते हैं। उन खर्चों को कम करने की कोशिश करें जो गैर-जरूरी हैं। इससे पैसों की बचत होगी और आसानी से होम लोन चुका पाएंगे।

Image credits: Getty

अब कैश जमा करने के लिए नहीं होगी ATM की जरूरत, UPI से ही हो जाएगा काम

Arun Govil : रामायण के 'राम' की तरह आप भी करें निवेश, जमकर कमाएं पैसा

बाजार सुस्त पर सरपट दौड़ रहा IREDA का शेयर,इन Stock में भी तूफानी तेजी

रेपो रेट न बदलने से EMI पर नहीं पड़ता कोई फर्क, जानें क्या है कनेक्शन