अब कैश जमा करने के लिए नहीं होगी ATM की जरूरत, UPI से ही हो जाएगा काम
Business News Apr 05 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
UPI को लेकर RBI का बड़ा ऐलान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में UPI को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इसका फायदा आम जनता को होगा।
Image credits: Getty
Hindi
कैश डिपॉजिट के लिए अब नहीं होगी ATM कार्ड की जरूरत
RBI के मुताबिक, अब कैश डिपॉजिट के लिए लोगों को ATM कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ UPI की मदद से ही आप अपने खाते में कैश जमा कर सकेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
UPI के जरिए खाते में जमा कर सकेंगे Cash
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, इस सुविधा से लोगों को कैश जमा करने में काफी आसानी हो जाएगी। अगर आपके घर से बैंक दूर है तो भी आप UPI के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
अभी कैश जमा करने या निकालने के लिए होती थी ATM कार्ड की जरूरत
UPI से कैश डिपॉजिट की सुविधा चालू होने के बाद आपको जेब में ATM कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक कैश जमा करने या निकालने के लिए डेबिट कार्ड जरूरी होता है।
Image credits: Getty
Hindi
रिजर्व बैंक ATM मशीनों पर UPI की नई सुविधा जल्द करेगा चालू
रिजर्व बैंक ATM मशीनों पर UPI की नई सुविधा को कनेक्ट करने वाला है। इसके बाद थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिये एटीएम मशीन से UPI के जरिए अपने अकाउंट में नगदी जमा कर सकेंगे।
Image credits: Social media
Hindi
रेपो रेट में RBI ने नहीं किया बदलाव
बता दें कि मौद्रिक नीति की समीक्षा में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को जस का तस बनाए रखा है। फिलहाल ये 6.50 प्रतिशत है।
Image credits: Social media
Hindi
नहीं बढ़ेगी लोन की EMI
रेपो रेट को स्थायी रखने का मतलब है कि आपके लोन की EMI नहीं बढ़ेगी। इससे पहले फरवरी 2024 में हुई बैठक में भी ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।