IPL की मिस्ट्री गर्ल के तौर पर पहचान बना चुकीं काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की CEO और मालकिन हैं। अपनी टीम के हर मैच पर वह स्टेडियम में हौसला बढ़ाती नजर आती हैं।
काव्या मारन के पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप के फाउंडर हैं। काव्या का जन्म चेन्नई में 6 अगस्त, 1992 को हुआ था। वह क्रिकेट लवर और बेहतरीन स्कॉलर हैं।
चेन्नई से स्कूलिंग करने के बाद वहीं के स्टील स्टेला मारिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया। ब्रिटेन के लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में डिग्री ली।
भारत आने के बाद फैमिली बिजनेस सन टीवी नेटवर्क से जुड़ गईं। 2019 में सन टीवी नेटवर्क के डायरेक्टर्स पैनल में शामिल हुईं। सन म्यूजिक और FM चैनलों की जिम्मेदारी संभालती हैं।
काव्या मारन को क्रिकेट बहुत ज्यादा पसंद है। आईपीएल में खिलाड़ियों के ऑक्शन में वह अक्सर बोली लगाती नजर आती हैं। अपने टीम के प्लेयर चुनने में उनका अहम रोल होता है।
काव्या मारन कारोबारी और राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके दादा मुरासोली मारन पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे। चाचा दयानिधि मारन भी केंद्रीय मंत्री थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की सालाना सैलरी 1.09 करोड़ रुपए है। वह करीब 409 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।