अगर आप मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें सालाना ब्याज 7.4% और मंथली 9,250 रु. मिल सकते हैं।
इस स्कीम में सालभर में जो ब्याज मिलता है, अगर उसे 12 महीनों में बांट दिया जाए तो हर महीने अमाउंट मिलता रहेगा। मंथली पैसा न निकालने पर मूलधन के साथ आगे जोड़कर ब्याज मिलता रहेगा।
इस योजना में 9 लाख रु. निवेश करने से सालाना 7.4% यानी 66, 600 रु. ब्याज मिलेगा।जॉइंट अकाउंट में 15 लाख जमा करने पर 1.11 लाख ब्याज मिलेगा, 12 महीने में बांटे तो 9,250 रु. मंथली होगा
इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है। स्कीम पूरी होने पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है। आप चाहें तो इस पैसे को फिर से इसी योजना में निवेश करके मंथली इनकम बना सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में किसी नाबालिग समेत 3 वयस्कों के नाम जॉइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। 10 साल से ज्यादा माइनर के नाम अकाउंट पैरेंट्स की देखरेख में ओपन करवा सकते हैं।
PPF, सुकन्या समृद्धि, नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट जैसे पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में निवेश के लिए पैन और आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट स्लिप जरूरी
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने के बाद नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट का फॉर्म भरना होगा। तय रकम जमा करें। आपका खाता खुल जाएगा। ज्यादा जानकारी पोस्ट ऑफिस से जाकर लें।