Hindi

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल, घर बैठे आएंगे मंथली 9 हजार

Hindi

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स मंथली स्कीम

अगर आप मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें सालाना ब्याज 7.4% और मंथली 9,250 रु. मिल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मंथली इनकम कैसे होगी

इस स्कीम में सालभर में जो ब्याज मिलता है, अगर उसे 12 महीनों में बांट दिया जाए तो हर महीने अमाउंट मिलता रहेगा। मंथली पैसा न निकालने पर मूलधन के साथ आगे जोड़कर ब्याज मिलता रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

मंथली 9 हजार की इनकम कैसे होगी

इस योजना में 9 लाख रु. निवेश करने से सालाना 7.4% यानी 66, 600 रु. ब्याज मिलेगा।जॉइंट अकाउंट में 15 लाख जमा करने पर 1.11 लाख ब्याज मिलेगा, 12 महीने में बांटे तो 9,250 रु. मंथली होगा

Image credits: Getty
Hindi

कितने साल में मिलता है पैसा

इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है। स्कीम पूरी होने पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है। आप चाहें तो इस पैसे को फिर से इसी योजना में निवेश करके मंथली इनकम बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कौन कर सकता है निवेश

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में किसी नाबालिग समेत 3 वयस्कों के नाम जॉइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। 10 साल से ज्यादा माइनर के नाम अकाउंट पैरेंट्स की देखरेख में ओपन करवा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अकाउंट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

PPF, सुकन्या समृद्धि, नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट जैसे पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में निवेश के लिए पैन और आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट स्लिप जरूरी

Image credits: freepik
Hindi

अकाउंट खोलेन की प्रॉसेस

पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने के बाद नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट का फॉर्म भरना होगा। तय रकम जमा करें। आपका खाता खुल जाएगा। ज्यादा जानकारी पोस्ट ऑफिस से जाकर लें।

Image credits: Getty
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

रईसी में Elon Musk से आगे निकले मार्क जुकरबर्ग, इतनी हुई दौलत

बंपर रिटर्न देने वाले 6 सबसे धांसू स्टॉक! अभी खरीदा तो हो जाएगी मौज

जानें आज कैसी है सोने की चाल, कैरेट के हिसाब से देखें Gold Rate

SIP की 5 गलतियां डूबा सकती हैं आपका पैसा, समझदारी से करें निवेश