Business News

मामा मुकेश अंबानी से कम नहीं भांजी नयनतारा, चला रहीं 40000 Cr की कंपनी

Image credits: Social media

मुकेश अंबानी की भांजी हैं नयनतारा

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी बहनों और भांजे-भांजियों के बारे में कम ही जानकारी है।

Image credits: Social media

मुकेश अंबानी की बहन नीना और श्याम कोठारी की बेटी

मुकेश अंबानी की बहन नीना और श्याम कोठारी की बेटी का नाम नयनतारा है। नयनतारा एक हाउसवाइफ हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

Image credits: Social media

11 साल पहले इनसे हुई थी नयनतारा की शादी

नयनतारा की शादी 2013 में मीडिया टाइकून और बिजनेसमैन शमित भरतिया से हुई। शमित जुबिलेंट इंडस्ट्रीज में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इस कंपनी को उनके पेरेंट्स चलाते हैं

Image credits: Social media

जुबिलेंट ग्रुप की कंपनियों की वैल्यूएशन 40 हजार करोड़ से ज्यादा

जुबिलेंट ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों का मार्केट कैप 40,000 करोड़ से ज्यादा है। 'डोमिनोज़' और 'डंकिन डोनट्स' जैसे ब्रैंड्स को भारत में लाने का क्रेडिट जुबिलेंट ग्रुप को ही जाता है।

Image credits: Social media

नयनतारा के पति शमित भरतिया मीडिया टाइकून

नयनतारा के पति शमित भरतिया 'HT मीडिया ग्रुप' के डायरेक्ट भी हैं। वहीं, नयनतारा के एक भाई हैं, जिनका नाम अर्जुन कोठारी है।

Image credits: Social media

कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स के चेयरमैन थे नयनतारा के पिता

नयनतारा के पिता श्याम कोठारी कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स के चेयरमैन रहे हैं। 2015 में उनके निधन के बाद नयनतारा की मां और छोटे भाई अर्जुन कोठारी बिजनेस को संभाल रहे हैं।

Image credits: Social media

कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स की वैल्यूएशन भी 500 Cr से ज्यादा

कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स कंपनी का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपए के आसपास है। नयनतारा के छोटे भाई अर्जुन कंपनी के MD और मां नीना कोठारी अध्यक्ष हैं।

Image credits: Social media

शाहरुख खान की फैन हैं नयनतारा कोठारी

नयनतारा कोठारी बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं। उन्होंने अपनी प्री-वेडिंग में शाहरुख के साथ कई फोटो खिंचवाई थीं।

Image credits: Social media