Hindi

Beauty + Brain: दिखने में हीरोइन, कमाती अरबों,कौन है ये सुपर रिच लड़की

Hindi

Ananya Birla : चर्चा में क्यों हैं

बॉलीवुड शादीज के अनुसार, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को उनकी फ्रेंड अनन्या बिड़ला ने Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करीब 4.99 करोड़ है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या बिड़ला की बड़ी बिजनेस डील

अनन्या बिड़ला की कंपनी, इंडिपेंडेंट माइक्रोफिन ने हाल में फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड का ₹1,479 करोड़ में अधिग्रहण किया है

Image credits: Facebook/Aryaman Birla
Hindi

अनन्या बिड़ला कौन हैं

अनन्या बिड़ला, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। उनकी खूबसूरत अक्सर चर्चा में रहती है। बिजनेस के अलावा अच्छी सिंगर हैं। ब्यूटी-पर्सनल केयर बिजनेस भी है

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ कितनी है

रिपोर्ट्स के अनुसार, महज 30 साल की अनन्या बिड़ला का नेटवर्थ 1.77 लाख करोड़ से भी ज्यादा है। वह देश की सुपर रिच बेटी हैं। उन्होंने पिता से अलग दो कंपनियां बनाई, बिजनेस सेटअप किया है

Image credits: Instagram / ananyabirla
Hindi

ग्रामीण महिलाओं के लिए काम करती हैं अनन्या

अनन्या बिड़ला स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की फाउंडर-CEO हैं। कंपनी ग्रामीण इलाकों में कम आय वाले परिवारों और महिला उद्यमियों को फाइनेंशियल मदद देती है। उनकी दूसरी कंपनी क्यूरोकार्टे है

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

अनन्या बिड़ला की सिंगिंग के लोग दीवाने

एक सफल बिजनेसवुमन के अलावा अनन्या एक अच्छी सिंगर हैं। देश-विदेश में अनन्या के लाइव कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में क्राउड आती है। साल 2020 में उनके गाने 'डे गोज बाई' खूब हिट हुए थे।

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

अनन्या बिड़ला की स्कूलिंग कहां से हुई है

अनन्या बिड़ला की स्कूलिंग मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से हुई है। इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में डिग्री ली है।

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं अनन्या बिड़ला

अनन्या का इंस्टाग्राम पर ढेर सारी स्टाइलिश फोटो हैं। इनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। इनकी तस्वीरों से लैविश लाइफस्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Image credits: Instagram /ananyabirla

TCS Share : टाटा के गिरते स्टॉक को Buy करें या Bye-Bye?

Top Stocks: 20 शेयर जो करेंगे टेकऑफ! रखे हैं पास तो बना देंगे शुक्रवार

Grocery से लेकर Gas तक...इन 10 Apps से हर महीने बचाएं ₹2000!

मुनाफा गिरा, फिर भी हर शेयर पर ₹30 का डिविडेंड देगी Tata की ये कंपनी