बॉलीवुड शादीज के अनुसार, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को उनकी फ्रेंड अनन्या बिड़ला ने Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करीब 4.99 करोड़ है।
अनन्या बिड़ला की कंपनी, इंडिपेंडेंट माइक्रोफिन ने हाल में फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड का ₹1,479 करोड़ में अधिग्रहण किया है
अनन्या बिड़ला, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। उनकी खूबसूरत अक्सर चर्चा में रहती है। बिजनेस के अलावा अच्छी सिंगर हैं। ब्यूटी-पर्सनल केयर बिजनेस भी है
रिपोर्ट्स के अनुसार, महज 30 साल की अनन्या बिड़ला का नेटवर्थ 1.77 लाख करोड़ से भी ज्यादा है। वह देश की सुपर रिच बेटी हैं। उन्होंने पिता से अलग दो कंपनियां बनाई, बिजनेस सेटअप किया है
अनन्या बिड़ला स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की फाउंडर-CEO हैं। कंपनी ग्रामीण इलाकों में कम आय वाले परिवारों और महिला उद्यमियों को फाइनेंशियल मदद देती है। उनकी दूसरी कंपनी क्यूरोकार्टे है
एक सफल बिजनेसवुमन के अलावा अनन्या एक अच्छी सिंगर हैं। देश-विदेश में अनन्या के लाइव कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में क्राउड आती है। साल 2020 में उनके गाने 'डे गोज बाई' खूब हिट हुए थे।
अनन्या बिड़ला की स्कूलिंग मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से हुई है। इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में डिग्री ली है।
अनन्या का इंस्टाग्राम पर ढेर सारी स्टाइलिश फोटो हैं। इनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। इनकी तस्वीरों से लैविश लाइफस्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है।