आईटी सेक्टर के दिग्गज Tata Consultancy Services के शेयर चौथी तिमाही के बाद टूट गे हैं। शुक्रवार को शुरुआती बाजार में टीसीएस का शेयर निफ्टी पर टॉप लूजर बन गया।
शुक्रवार, 11 अप्रैल की सुबह बाजार खुलते ही टीसीएस के शेयर में 0.60% से ज्यादा की गिरावट आई और यह 3,259 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा था लेकिन बाद में रिकवरी हुई और तेजी देखी गई।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कुछ कमजोर हैं, लेकिन कंपनी की भविष्य की रणनीति, मैनेजमेंट का भरोसेमंद रुख पॉजिटिव है।
ग्लोबल टैरिफ वॉर के बावजूद कंपनी की कोई बड़ा प्रोजेक्ट डील कैंसिल नहीं हुई है। मार्जिन पर कोई दबाव नहीं दिख रहा। टेक इंडस्ट्री में चल रही वेंडर कंसोलिडेशन से भी फायदा मिल सकता है।
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि टीसीएस शेयर अभी अपने हाई लेवल से करीब 20% करेक्ट हो चुका है। इस लेवल पर निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेक्निकल लिहाज से TCS शेयर का 3180 और 3165 रुपए का लेवल मजबूत सपोर्ट पर काम कर सकते हैं। ऐसे में घबराकर सेल न करें।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सलाह दी है कि बाजार में लॉन्ग टर्म नजरिए से टीसीएस जैसे मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी में भरोसा बनाए रखना समझदारी वाला फैसला हो सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।