TCS Share : टाटा के गिरते स्टॉक को Buy करें या Bye-Bye?
Business News Apr 11 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
TCS Share बना निफ्टी लूजर
आईटी सेक्टर के दिग्गज Tata Consultancy Services के शेयर चौथी तिमाही के बाद टूट गे हैं। शुक्रवार को शुरुआती बाजार में टीसीएस का शेयर निफ्टी पर टॉप लूजर बन गया।
Image credits: Freepik
Hindi
TCS Share Price
शुक्रवार, 11 अप्रैल की सुबह बाजार खुलते ही टीसीएस के शेयर में 0.60% से ज्यादा की गिरावट आई और यह 3,259 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा था लेकिन बाद में रिकवरी हुई और तेजी देखी गई।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या TCS में दांव लगाना चाहिए
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कुछ कमजोर हैं, लेकिन कंपनी की भविष्य की रणनीति, मैनेजमेंट का भरोसेमंद रुख पॉजिटिव है।
Image credits: Freepik
Hindi
Tata Consultancy Services क्यों मजबूत
ग्लोबल टैरिफ वॉर के बावजूद कंपनी की कोई बड़ा प्रोजेक्ट डील कैंसिल नहीं हुई है। मार्जिन पर कोई दबाव नहीं दिख रहा। टेक इंडस्ट्री में चल रही वेंडर कंसोलिडेशन से भी फायदा मिल सकता है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
TCS Share BUY करें या SELL
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि टीसीएस शेयर अभी अपने हाई लेवल से करीब 20% करेक्ट हो चुका है। इस लेवल पर निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
क्या करें निवेशक
एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेक्निकल लिहाज से TCS शेयर का 3180 और 3165 रुपए का लेवल मजबूत सपोर्ट पर काम कर सकते हैं। ऐसे में घबराकर सेल न करें।
Image credits: Freepik
Hindi
लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर है स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सलाह दी है कि बाजार में लॉन्ग टर्म नजरिए से टीसीएस जैसे मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी में भरोसा बनाए रखना समझदारी वाला फैसला हो सकता है।
Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।