टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS ने 11 अप्रैल वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए।
इस दौरान TCS के मुनाफे में 1.68% की गिरावट आई है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा घटकर 12,224 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में TCS का मुनाफा 12,434 करोड़ रुपये था। निवेशकों को उम्मीद थी कि TCS का प्रॉफिट स्थिर रहेगा, लेकिन इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
TCS ने मुनाफा घटने के बावजूद निवेशकों के लिए 30 रुपये प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी अगर किसी के पास इसके 1000 शेयर हैं तो उसे सीधे 30,000 रुपए का प्रॉफिट होगा।
चौथी तिमाही के लिए कंपनी की कंसोलिडेटेड सेल साल दर साल आधार पर 5.29% बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 61,237 करोड़ रुपये थी।
TCS ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि ऑपरेशन मार्जिन 24.3% है, जबकि नेट मार्जिन 19% पर है।
TCS का 2025 में डिविडेंड के रूप में शेयरहोल्डर्स पेमेंट 44,962 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने दिसंबर तिमाही में 10 रुपये और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था।
वित्त वर्ष 2025 की पहली और दूसरी तिमाही में कंपनी ने प्रति शेयर 10-10 रुपये का डिविडेंड दिया था।