मुनाफा गिरा, फिर भी हर शेयर पर ₹30 का डिविडेंड देगी Tata की ये कंपनी
Business News Apr 10 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:social media
Hindi
TCS ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS ने 11 अप्रैल वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए।
Image credits: social media
Hindi
चौथी तिमाही में 1.68% घटा TCS का मुनाफा
इस दौरान TCS के मुनाफे में 1.68% की गिरावट आई है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा घटकर 12,224 करोड़ रुपये हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
पिछले साल की समान तिमाही में कितना था TCS का प्रॉफिट
पिछले साल की समान तिमाही में TCS का मुनाफा 12,434 करोड़ रुपये था। निवेशकों को उम्मीद थी कि TCS का प्रॉफिट स्थिर रहेगा, लेकिन इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
Image credits: Getty
Hindi
TCS ने किया 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
TCS ने मुनाफा घटने के बावजूद निवेशकों के लिए 30 रुपये प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी अगर किसी के पास इसके 1000 शेयर हैं तो उसे सीधे 30,000 रुपए का प्रॉफिट होगा।
Image credits: Getty
Hindi
कंसोलिडेटेड सेल में 5.29% का इजाफा
चौथी तिमाही के लिए कंपनी की कंसोलिडेटेड सेल साल दर साल आधार पर 5.29% बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 61,237 करोड़ रुपये थी।
Image credits: social media
Hindi
TCS का ऑपरेशन मार्जिन 24.3%, नेट मार्जिन 19%
TCS ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि ऑपरेशन मार्जिन 24.3% है, जबकि नेट मार्जिन 19% पर है।
Image credits: social media
Hindi
दिसंबर तिमाही में 10 रु. डिविडेंड और 66 रुपए स्पेशल डिविडेंड दिया
TCS का 2025 में डिविडेंड के रूप में शेयरहोल्डर्स पेमेंट 44,962 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने दिसंबर तिमाही में 10 रुपये और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था।
Image credits: social media
Hindi
TCS ने 2025 की पहली और दूसरी तिमाही में दिया 10-10 रुपये डिविडेंड
वित्त वर्ष 2025 की पहली और दूसरी तिमाही में कंपनी ने प्रति शेयर 10-10 रुपये का डिविडेंड दिया था।