'पठान', 'जवान', 'गदर' और अब 'एनिमल' की धमाकेदार कमाई ने PVR Inox के शेयर के भाव को बढ़ा दिया है। इन शेयर में तेजी हैं। इनके और ऊपर जाने की उम्मीद है।
PVR के शेयर के शेयर निफ्टी पर सोमवार को आधार पर बढ़कर करीब 1750 पर बंद हुए। सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर्स ने अपना हाई 1775 रुपए को छुआ। हालांकि, अभी थोड़ी गिरावट आई है।
पिछले एक हफ्ते में पीवीआर के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। 6 महीने पहले तक ये शेयर 1,450 के आसपास कारोबार कर रहे थे। अचानक से फिल्में हिट होने से इनके दाम बढ़ गए।
कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन शेयरों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। नुवामा इंडस्ट्रीज ने उम्मीद जताई है कि पीवीआर के शेयर 2,210 रुपए तक जा सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले एक साल में कई बड़ी रिलीज हैं। इनमें डंकी से लेकर हॉलीवुड की एक्वामैन तक शामिल है। ऐसे में इस शेयर से मुनाफा मिलने की संभावना है।
ट्रेंडलाइन ने कई ब्रोकरेज के टारगेट की तुलना के बाद बताया कि इन शेयर्स के 1,940 रुपए तक जाने का लक्ष्य है, जो मौजूदा प्राइस से करीब 11 फीसदी ज्यादा है।
शेयरखान ने पीवीआर के शेयर का लक्ष्य 2,200 रुपए, ICICI सिक्योरिटीज ने 2,240 रुपए, प्रभुदास लीलाधर ने 1,984 रुपए और मोतीलाल ओसवाल ने 1,700 रुपए का टारगेट दिया है।