रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई से बढ़ा इस शेयर का भाव, खरीदने का मौका !
Business News Dec 07 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
तेजी से भाग रहा ये स्टॉक
'पठान', 'जवान', 'गदर' और अब 'एनिमल' की धमाकेदार कमाई ने PVR Inox के शेयर के भाव को बढ़ा दिया है। इन शेयर में तेजी हैं। इनके और ऊपर जाने की उम्मीद है।
Image credits: instagram
Hindi
PVR के शेयर के दाम
PVR के शेयर के शेयर निफ्टी पर सोमवार को आधार पर बढ़कर करीब 1750 पर बंद हुए। सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर्स ने अपना हाई 1775 रुपए को छुआ। हालांकि, अभी थोड़ी गिरावट आई है।
Image credits: Facebook
Hindi
पीवीआर शेयर ने कितना रिटर्न दिया
पिछले एक हफ्ते में पीवीआर के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। 6 महीने पहले तक ये शेयर 1,450 के आसपास कारोबार कर रहे थे। अचानक से फिल्में हिट होने से इनके दाम बढ़ गए।
Image credits: Facebook
Hindi
PVR शेयर के टारगेट प्राइस
कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन शेयरों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। नुवामा इंडस्ट्रीज ने उम्मीद जताई है कि पीवीआर के शेयर 2,210 रुपए तक जा सकते हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले एक साल में कई बड़ी रिलीज हैं। इनमें डंकी से लेकर हॉलीवुड की एक्वामैन तक शामिल है। ऐसे में इस शेयर से मुनाफा मिलने की संभावना है।
Image credits: freepik
Hindi
कहां तक जाएंगे PVR शेयर के दाम
ट्रेंडलाइन ने कई ब्रोकरेज के टारगेट की तुलना के बाद बताया कि इन शेयर्स के 1,940 रुपए तक जाने का लक्ष्य है, जो मौजूदा प्राइस से करीब 11 फीसदी ज्यादा है।
Image credits: Facebook
Hindi
पीवीआर के शेयर कराएंगे बंपर कमाई?
शेयरखान ने पीवीआर के शेयर का लक्ष्य 2,200 रुपए, ICICI सिक्योरिटीज ने 2,240 रुपए, प्रभुदास लीलाधर ने 1,984 रुपए और मोतीलाल ओसवाल ने 1,700 रुपए का टारगेट दिया है।