Hindi

ब्रोकर बोले खरीदो! करंट लेवल से 21% रिटर्न दे सकता है ये बैंकिंग Stock

Hindi

21 फरवरी को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट

21 फरवरी को भी शेयर बाजार में जारी गिरावट बनी रही। सेंसेक्स 424 अंक, जबकि निफ्टी 117 प्वाइंट टूटकर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Axis Bank के शेयर पर ब्रोकर हाउस ने दी BUY रेटिंग

इस दौरान जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Axis Bank के शेयर पर पॉजिटिव कॉल देते हुए BUY रेटिंग दी है।

Image credits: freepik@jannoon028
Hindi

किस टारगेट तक जा सकता है एक्सिस बैंक का Stock

ब्रोकरेज फर्म Nomura के मुताबिक, एक्सिस बैंक का शेयर 1230 रुपए का टारगेट छू सकता है। यानी ये स्टॉक के करंट लेवल से करीब 21% ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

1.49 गुना के प्राइस टू बुक मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा Axis Bank

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है Axis Bank फाइनेंस ईयर 2025-26 के 1.49 गुना के प्राइस टू बुक मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकता है Axis Bank

ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा को लगता है कि एक्सिस बैंक का शेयर भविष्य में अच्छा मुनाफा देने की कुव्वत रखता है। शुक्रवार को शेयर 0.83% टूटकर 1008.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

40 एनालिस्ट ने BUY, 9 ने दी HOLD की सलाह

बता दें कि Axis Bank के स्टॉक को 40 एनालिस्ट ने BUY की सलाह दी है। वहीं, 9 ने इसे HOLD करने को कहा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

21 फरवरी को 1021 के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा Axis Bank

21 फरवरी को इंट्रा-डे के दौरान एक्सिस बैंक का शेयर एक समय 1021.60 के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, नीचे की ओर इसने 1001.25 का स्तर भी छुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Axis Bank का 52 वीक हाई एंड लो

Axis बैंक का 52 वीक लो लेवल 934 का है। वहीं 52 हफ्तों के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो स्टॉक 1339.55 के लेवल तक जा चुका है।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़ा Axis Bank का मुनाफा

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 6304 करोड़ रुपए रहा। ये पिछले साल की समान तिमाही से 3.8% ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: freepik

PM Kisan 19 Kist : इन किसानों का कट गया पत्ता, नहीं आएगी 19वीं किस्त

इन 10 शेयर में डाल दें थोड़ा सा पैसा, 15 दिन में होगी नोटों की बारिश!

महंगे गहने छोड़िए, खरीदें Jewellery Stock, रिटर्न में बनेगा सबका बाप!

1 खबर और 6% टूट गया ये ऑटो Stock, क्या इस वजह से निवेशकों ने बनाई दूरी