21 फरवरी को भी शेयर बाजार में जारी गिरावट बनी रही। सेंसेक्स 424 अंक, जबकि निफ्टी 117 प्वाइंट टूटकर बंद हुआ।
इस दौरान जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Axis Bank के शेयर पर पॉजिटिव कॉल देते हुए BUY रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म Nomura के मुताबिक, एक्सिस बैंक का शेयर 1230 रुपए का टारगेट छू सकता है। यानी ये स्टॉक के करंट लेवल से करीब 21% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है Axis Bank फाइनेंस ईयर 2025-26 के 1.49 गुना के प्राइस टू बुक मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा को लगता है कि एक्सिस बैंक का शेयर भविष्य में अच्छा मुनाफा देने की कुव्वत रखता है। शुक्रवार को शेयर 0.83% टूटकर 1008.60 रुपए पर बंद हुआ।
बता दें कि Axis Bank के स्टॉक को 40 एनालिस्ट ने BUY की सलाह दी है। वहीं, 9 ने इसे HOLD करने को कहा है।
21 फरवरी को इंट्रा-डे के दौरान एक्सिस बैंक का शेयर एक समय 1021.60 के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, नीचे की ओर इसने 1001.25 का स्तर भी छुआ।
Axis बैंक का 52 वीक लो लेवल 934 का है। वहीं 52 हफ्तों के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो स्टॉक 1339.55 के लेवल तक जा चुका है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 6304 करोड़ रुपए रहा। ये पिछले साल की समान तिमाही से 3.8% ज्यादा है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।