Hindi

राम मंदिर उद्घाटन से इन कंपनियों की चांदी, रॉकेट बन सकते हैं स्टॉक्स

Hindi

स्मार्ट सिटी बनेगी अयोध्या

पीएम मोदी ने अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने का फैसला किया है। जिससे यहां निवेश से कई कंपनियों को मुनाफा हो रहा है। माना जा रहा है कि राम मंदिर की वजह से इनके स्टॉक्स भाग सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या में पर्यटकों की संख्या

अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी को उम्मीद है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद 3-5 लाख श्रद्धालु रोजाना राम मंदिर दर्शन करने आएंगे। BQ प्राइम की रिपोर्ट के अनुसार, कई कंपनियों के शेयर उछलेंगे।

Image credits: our own
Hindi

अयोध्या में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर

राम मंदिर बनने से हॉस्पिटेलिटी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। प्रवेज लिमिटेड का स्टॉक पिछले कुछ महीनों में करीब 70 प्रतिशत तक ऊपर जा चुका है।कंपनी ने अयोध्या में रिसॉर्ट बनाया है।

Image credits: ITC Maurya
Hindi

इन होटल्स चेन के शेयर बढ़ सकते हैं

लग्जरी होटल चेन ITC, IHCL, EIH अयोध्या के आसपास होटल खोल रहे हैं। इंडियन होटल्स Vivanta, Ginger ब्रांड के होटल खोलने वाली है। ITC के शेयर 2.81%, IHCL के 3.78% बढ़ चुके हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अयोध्या में कितने होटल्स खुलेंगे

अयोध्या में होटल के कमरों का किराया 17 से 73 हजार रु. प्रतिदिन तक चल रहा है। टेंट सिटी में बने 30 टेंट 30 हजार रु. में बुक हैं। प्रशासन के अनुसार अयोध्या में 73 होटल्स खुलेंगे।

Image credits: ITC Maurya
Hindi

एयरलाइन्स की शानदार बुकिंग

अयोध्या एयरपोर्ट बनने से जबरदस्त बुकिंग चल रही है। एयरलाइन टिकट की मांग बढ़ी है। पिछले महीने इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन और स्पाइस जेट के शेयर 3.17%, 2.05% बढ़े हैं।

Image credits: Social media
Hindi

रेलवे स्टॉक्स में उछाल

IRCTC ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए करीब 1,000 ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पिछले कुछ दिनों में IRCTC स्टॉक 2.83% बढ़ चुके है। RVNL के शेयर पिछले महीने से 3.73% बढ़े हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

ट्रैवल एजेंसियों के शेयर में तेजी

थॉमस कुक, ईज माय ट्रिप और रेट गेन ट्रैवल एजेंसियों को अयोध्या के लिए खूब बुकिंगमिल रही है। EaseMyTrip के शेयर पिछले 5 दिन में 13% बढ़ चुके हैं। पिछले महीने शेयर 18.6% तक बढ़े थे।

Image credits: freepik
Hindi

रेट गेन के स्टॉक्स में उछाल

रेट गेन (RateGain) को मिलने वाली अयोध्या की बुकिंग में भी तेजी आई है। अपोलो सिंदूरी होटल्स के शेयर भी 27.08 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

Image credits: freepik

लक्षद्वीप में पाई जाती है ऐसी गाय, जो दुनिया में कहीं नहीं मिलती !

2 दिन में ही लाइन पर आया मालदीव, भारत ने कसा पेंच तो लगा गिड़गिड़ाने

दिल्ली से यूपी तक सस्ता हुआ सोना, जानें आज कितने हुए गोल्ड के दाम

कब खुलेगा New Swan Multitech का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर सबकुछ