अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हैं। यह भव्य आयोजन 22 जनवरी को होगा। इस मौके पर मंदिर में आने वाले भक्तों को इलायची के दाने का प्रसाद दिया जाएगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भक्तों को बांटा जाने वाला प्रसाद इलायची और चीनी से बनाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले भक्तों को जो प्रसाद बांटा जाएगा, उसे बनाने की जिम्मेदारी राम विलास एंड संस को सौंपी गई है।
राम विलास एंड संस के मिथिलेश कुमार ने बताया कि री राम जन्मभूमि का प्रसाद रोज तैयार हो रहा है। ट्रस्ट जैसा कहेगा,उसी तरह काम किया जाएगा। प्रसाद इलायची-चीन मिलाकर बनाया जा रहा है।
अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कंपनी प्रसाद के 5 लाख पैकेट्स बना रही है। इस काम में उसके 22 कर्मचारी लगे हुए हैं। प्रसाद बनाने का काम लगातार चल रहा है।
कंपनी के बोल चंद्र गुप्ता ने मीडिया को बताया कि इलायची दाने सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इलायची दाने में पोटेशियम, मैग्नीशियम और कई मिनिरल्स पाए जाते हैं, जो औषधी का काम करते हैं
भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ से राम मंदिर के लिए 100 टन चावल अयोध्या पहुंच चुका है। देश के कोने-कोने से खाने-पीने का सामान आ रहा है। इन्हीं सामानों से भक्तों को भोजन कराया जाएगा।