Hindi

जानें राम मंदिर बनाने वाली कंपनी के बारें में, 2 दोस्तों ने की शुरुआत

Hindi

राम मंदिर का निर्माण कौन की कंपनी कर रही है

अयोध्या राम मंदिर का निर्माण ‘लार्सन एंड टुब्रो’ (L&T) कंपनी कर रही है। इस कंपनी के नाम कई बड़ी उपलब्धियां हैं लेकिन राम मंदिर का निर्माण कर इसकी अलग पहचान बन गई है।

Image credits: social media
Hindi

कितना मजबूत है अयोध्या का राम मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलएंडटी ने राम मंदिर को इतना मजबूत बनाया है कि अगले 1,000 साल तक मंदिर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

एलएंडटी की उपलब्धियां

राम मंदिर से पहले एलएंडटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति यानी 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' और दिल्ली में बहाई धर्म के उपासना स्थल लोटस टेंपल बना चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

विदेशी नाम, देसी कंपनी L&T

एलएंडटी का नाम विदेशी और कंपनी देसी है। डेनमार्क से भारत आए 2 इंजीनियर्स हेनिंग होलोक लार्सन और सोरेन क्रिश्चियन टुब्रो ने इस कंपनी की शुरुआत की।

Image credits: google
Hindi

कितने देशों में L&T का कारोबार

करीब 80 साल से L&T भारत में काम कर रही है। 30 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार है इंजीनियरिंग,कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल सर्विसेस, IT सेक्टर में कंपनी काम करती है।

Image credits: X Twitter
Hindi

L&T के फाउंडर

डेनमार्क के हेनिंग होलोक लार्सन और सोरेन क्रिश्चियन टुब्रो वर्ल्ड वॉर-2 से पहले कोपेनहेगन की FL स्मिथ एंड कंपनी के कर्मचारी थी। 1937 के आसपास लार्सन कंपनी का काम करने भारत आए।

Image credits: X Twitter
Hindi

इस तरह बनी लार्सन एंड टुब्रो

भारत में लॉर्सन पुराने दोस्त टुब्रो से मिले, जो पहले से ही भारत में थे। जब वर्ल्ड वॉर 2 शुरू हुआ तब सभी यूरोप के लोग वापस लौट गए लेकिन लार्सन-टुब्रो मुंबई में ही रहे और L&T बनाई।

Image credits: X Twitter

ये हैं दुनिया के 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट, जानें किस नंबर पर भारत?

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही रॉकेट बने Adani के ये 10 शेयर,जानें रेट

जानें क्या है अडानी-हिंडनबर्ग मामला, जिस पर मचा इतना बवाल

डिविडेंट से ही जेब भर देते हैं ये स्टॉक्स, एफडी, PPF से ज्यादा रिटर्न