Hindi

डिविडेंट से ही जेब भर देते हैं ये स्टॉक्स, एफडी, PPF से ज्यादा रिटर्न

Hindi

पीपीएफ से भी ज्यादा कमाई

2023 के आंकड़ों के मुताबिक, शेयर मार्केट में कई कंपनियां अपने शेयर पर इतना डिविडेंड देती हैं, जो पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बचत योजनाओं के ब्याज से भी ज्यादा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पीपीएफ, एफडी पर कितना ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज 8.20 फीसदी, पीपीएफ पर ब्याज दर 7.10 फीसदी और बैंकों में एफडी पर ब्याज करीब 8 फीसदी के आसपास है। इनसे ज्यादा कमाई कई स्टॉक्स के डिविडेंट से हो रही है।

Image credits: Getty
Hindi

वेदांता का डिविडेंट यील्ड

वेदांता ने 2023 में कंपनी ने 62.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी का एक शेयर 316 रुपए में है। यानी डिविडेंड 2023 में करीब 20% रही।

Image credits: Getty
Hindi

REC लिमिटेड का डिविडेंट

आरईसी लिमिटेड का एक शेयर करीब 120 रुपए का है। इस कंपनी ने साल 2023 में 14.10 रुपए का डिविडेंड दिया है। यानी इसका डिविडेंड यील्ड 11.70 फीसदी हो गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

इंडियन ऑयल का डिविडेंट

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल ने पिछले साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया। 78 रुपए के शेयर ने दो बार 8 रुपए का डिविडेंट दिया, यानी उसका यील्ड 10.25 फीसदी का रहा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

कोल इंडिया लिमिटेड का डिविडेंट

कोल इंडिया का एक शेयर करीब 225 रुपए में आता है। कंपनी ने पिछले साल 24.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंट दिया। इसकी डिविडेंड यील्ड 10.90 प्रतिशत रही।

Image credits: Getty
Hindi

हिंदुस्तान जिंक

हिंदुस्तान जिंक का एक शेयर 325 रुपए के आसपास है। कंपनी ने पिछले साल 2023 में 52 रुपए का डिविडेंड दिया था। जिसका यील्ड 16 फीसदी पर पहुंच गया था।

Image credits: freepik

आज इतना महंगा हुआ सोना, जानें 10 बड़े शहरों में कितना बढ़ा गोल्ड रेट

सिम की जरूरत नहीं सीधे सैटेलाइट से होगी बात, क्या है रिलायंस का प्लान

Hit and Run में आखिर ऐसा क्या जिससे उबल पड़े ड्राइवर, जाम किया देश

ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से देश का कितना नुकसान, कितनी बढ़ेगी महंगाई?