सिम नहीं सीधे सैटेलाइट से होगी फोन पर बात, क्या है रिलायंस का प्लान
Business News Jan 02 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
रिलायंस जियो देगी सैटेलाइट से बात करने की सुविधा
रिलायंस जियो कंपनी लोगों को सीधे सैटेलाइट के माध्यम से बात करने की सुविधा देगी। रिलायंस जियो को जल्द ही सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशंस सर्विस शुरू करने के अधिकार मिल सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट फाइबर सर्विस शुरू करेगी रिलायंस
रिलायंस जियो कंपनी सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट फाइबर सर्विस शुरू कर सकती है। इसके लिए उसे ‘इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर से इस महीने अनुमति मिल सकती है।
Image credits: social media
Hindi
रिलायंस जियो ने IN-SPACe में दस्तावेज जमा भी कर दिये
लायंस जियो ने इस संबंध में IN-SPACe के पास सभी दस्तावेज जमा करा दिए हैं।
Image credits: social media
Hindi
IN-SPACe की परमीशन लेना जरूरी
‘इन-स्पेस’ (IN-SPACe) देश में स्पेस सेक्टर की रेग्युलेटरी है। भारत में किसी भी ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविथ कम्युनिकेशंस को सेट-अप करने के लिए ‘ इन-स्पेस’ की मंजूरी अनिवार्य है।
Image credits: social media
Hindi
सैटेलाइट कम्युनिकेशंस सर्विस सेटअप के लिए परमीशन मुश्किल
सैटेलाइट कम्युनिकेशंस सर्विस सेटअप करने के लिए जरूरी ‘इन-स्पेस’ की अनुमति मिलना काफी मुश्किल काम होता है।
Image credits: social media
Hindi
इन-स्पेस के साथ ही कई सारे मंत्रालयों की अनुमति जरूरी
कई सारे मंत्रालयों से अनुमति और सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद ही इन-स्पेस की ओर से अनुशंसा की जाती है।
Image credits: social media
Hindi
रिलायंस जियो का कई कंपनियों से कॉम्पटीशन
भारती एयरटेल इस सेक्टर में पहले ही OneWeb सर्विस लॉन्च कर चुकी है। जबकि एलन मस्क की Starlink भी भारत में ऐसी सर्विस लॉन्च करेगी। अमेजन और टाटा भी ऐसी सर्विस शुरू करने वाली है।